Advertisment

Advertisment
छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक आयोजन औषधि की तरह : अनिल रश्मि ( प्रभारी प्राचार्य )

छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक आयोजन औषधि की तरह : अनिल रश्मि ( प्रभारी प्राचार्य )

मारवाड़ी उच्च विद्यालय,पटना सिटी 

   --------------------------------------------

 छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक आयोजन औषधि की तरह : अनिल रश्मि ( प्रभारी प्राचार्य )

----------------------------------------------

पटना सिटी। नई शिक्षा नीति के तहत 

छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल ,संगीत ,

पेंटिंग ,वाद - विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होना 

उनके कौशल विकास के लिए जरूरी है़ । ऐसा होने से उनके अंदर छुपी प्रतिभा सबके सामने प्रदर्शित होती 

है़ , छात्रों में नैतिक विकास के साथ 

उनके व्यक्तित्व का भी विकास होता 

है़। सांस्कृतिक आयोजन छात्रों के जीवन में औषधि की तरह कार्य करता

है़ ........... 

उन्हें ऊर्जावान बनाता है़ , ये बातें आज मारवाड़ी उच्च विद्यालय में 

छात्रों के बीच हुए संगीत और पेंटिंग प्रतियोगिता में सफ़ल प्रतिभागी को 

पुरस्कार देते हुए विद्यालय के प्रभारी 

प्राचार्य अनिल रश्मि ने कही । 

कार्यक्रम का संयोजन दूधेश्वर प्रसाद 

गुप्ता ने किया । मंच संचालन नेक आलम और धन्यवाद ज्ञापन देव मुनि साह ने किया । 


पुरस्कृत विद्यार्थिओं का नाम इस प्रकार है़ :


संगीत 

--------

प्रथम : अंकुर राज 9th A


द्वितीय : सत्यम कुमार 9 th D 


तृतीय : आशीष कुमार 9th B


सांत्वना पुरस्कार : शुभम कुमार 9th 

                                  A

पेंटिंग 

--------


प्रथम : प्रिंस कुमार 9 th D

द्वितीय : सत्यम कुमार 9th D 

तृतीय : सागर कुमार 9th D कार्यकर्म से सभी छात्र काफ़ी उत्साहित थे । मौक़े पर तलत जहाँ ,प्रकाश चंद्र , मसऊद जावेद ने अपने जपूर्ण विचार छात्रों के बीच रखा।विद्यालय परिवार मौजदू थे । जितेंद्र कुमार पाल , संजय कुमार ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की 

0 Response to "छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक आयोजन औषधि की तरह : अनिल रश्मि ( प्रभारी प्राचार्य )"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article