
शादी का झांसा दे दो बच्चो की मा से रखा 3 साल तक बेड रिलेशन ,,1 लव , सेक्स , अब मिला धोखा महिला पहुची थाना
शादी का झांसा दे दो बच्चो की मा से रखा 3 साल तक बेड रिलेशन ,,1 लव , सेक्स , अब मिला धोखा महिला पहुची थाना
पटना : फेसबुक के जरिये महिला से दोस्ती हुई धीरे धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा दोस्ती प्यार में बदल गया,युवक महिला से चुपके कर रहा था शादी ,रांची वाली महिला को पता चला तो हो गया बबाल ,,, ताजा मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र का है जहाँ रांची की रहने वाली शादी सुदा दो बच्चो कि मॉ को पटना के एक युवक से सोशल साइट्स पर दोस्ती हुई ,,महिला की पहले से शादी सुदा और दो बच्चो के बात पता होने के बावजूद युवक आलोक ने महिला से सम्बन्ध बनाए रखा ,,,पीड़ित महिला की माने तो पटना के आलोक नाम के युवक से फेसबुक के जरिये मिली फिर पटना के आलोक और रांची की रहने वाली पीड़िता का मुलाकातों का सिलसिला जारी हुआ ,,लगभग 3 साल युवक आलोक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ रहा पीड़िता की माने तो ,इस बिच आलोक ने उससे धीरे धीरे पैसे ऐंठने शुरू कर दिए ,आरोपी आलोक ने इस बिच पीड़ित महिला को पटना के राजीव नगर में फ्लैट किराये पर दिलवाया और वहां रखा दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को आलोक के शादी करने का पता चला जिसके बाद हंगामा खड़ा हुआ है ,,,मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता आलोक के घर शादी रुकवाने पहुंची जहाँ आलोक के परिजनों ने जमकर मारपीट की है फिलहाल मामला राजीव नगर थाना पहुंचा है जहां पीड़ित महिला अपने साथ हुए इस धोखे को बताया है ,पीड़िता ने आरोप लगाया है की पुलिस उस पर दबाव बना मामले को रफा दफा करने का दबाव दे रही है ,,,,,,
0 Response to "शादी का झांसा दे दो बच्चो की मा से रखा 3 साल तक बेड रिलेशन ,,1 लव , सेक्स , अब मिला धोखा महिला पहुची थाना"
एक टिप्पणी भेजें