
सेवा शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगो को कराया भोजन
सेवा शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगो को कराया भोजन
पटना सिटी : भूखों को भोजन कराना और प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा सेवा है. सेवा परमो धर्म के भाव को चरितार्थ करते हुए मां अन्नपूर्णा की थाली ने लगाया सेवा शिविर. वहीं सेवा शिविर झाऊगंज पोस्ट ऑफिस के पास गरीब जरूरतमंद एवम् भूखे लोगो को भोजन कराया गया. वहीं भोजन में लोगो के बीच पूड़ी, सब्जी, बूंदियां परोसा गया. वहीं शिविर में लगभग पांच सौ से ज्यादा लोगो ने भोजन ग्रहण किया. वहीं कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रदीप काश, राजेश जायसवाल सक्रिय रहे. वहीं प्रदीप काश व राजेश जायसवाल ने बताया कि भूखो को भोजन कराने से बड़ा कोई सेवा नहीं है इसलिए प्रत्येक सप्ताह में एक बार यह शिविर जरूर लगाया जाता है. इस कार्यक्रम में संजय अवस्थी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
0 Response to "सेवा शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगो को कराया भोजन"
एक टिप्पणी भेजें