
खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम में वार्ड 65 के आँगनबाड़ी केंद्र में बँटा राहत सामग्री
• थर्मस-खिलौने देख आँगनबाड़ी केंद्र के नन्हें-मुन्ने बच्चे हुए खुश
पटना सिटी : खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम के तहत आँगनबाड़ी केंद्र में राहत सामग्री वितरित. भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को कुछ राहत पहुंचाने के लिए आँगनबाड़ी केंद्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच पानी पीने के लिए थर्मस का वितरण किया गया. पटना सिटी वार्ड 65, मंगल तालाब स्थित आँगनबाड़ी केंद्र में वितरण कार्य किया गया. वहीं कार्यक्रम में वरीय समाजसेवी रामजी योगेश, समाजसेविका अंजू सिंह, युवा समाजसेवी कन्हाई पटेल, शत्रुधन कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच में थरमस, गेंद, बर्तन सेट, बिस्किट, चॉकलेट आदि सामग्री को वितरित किया. वहीं रामजी योगेश ने कहा कि शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मुहीम का आज पांचवा पड़ाव है.
वहीं इस मुहीम के तहत सभी आंगनबाड़ी में बाँटने की योजना है. वहीं समाजसेविका अंजू सिंह ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास जरूरी है इसलिए उन्हें खाने-पीने और खेलने का सामान दिया गया है जिसे पाकर बच्चे भी बहुत खुश है. वहीं समाजसेवी कन्हाई पटेल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और भीषण गर्मी से निजात दिलाने का यह मुहीम सराहनीय है. वहीं अतिथियों का स्वागत शम्मी रोहतगी एवं मंच संचालन अमित खत्री ने किया. इस मौके पर समाजसेवी रामजी योगेश, अंजू सिंह, कन्हाई पटेल, शत्रुधन कुमार, मिंटू जायसवाल, अमित मंडल, वरुण कसेरा समेत अन्य लोग सक्रिय थे.
0 Response to "खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम में वार्ड 65 के आँगनबाड़ी केंद्र में बँटा राहत सामग्री"
एक टिप्पणी भेजें