Advertisment

Advertisment
प्रदेश सचिव जदयू कमाल परवेज जी के अध्यक्षता में उनके महरूम पिताजी जलालुद्धिन जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुण्य स्मृति में गुलजारबाग पटना सिटी स्थित सहारा वृद्धाश्रम में सैकड़ो से भी ज्यादा वृद्धजनों को दोपहर का स्वास्थ्यवर्धक पूरी , पुलाव , दालमखानी , मटर पनीर ,रसगुल्ला , पापड़ , मिक्स सलाद ,रायता एवम् खीर ईत्यादि का भोजन कराया गया

प्रदेश सचिव जदयू कमाल परवेज जी के अध्यक्षता में उनके महरूम पिताजी जलालुद्धिन जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुण्य स्मृति में गुलजारबाग पटना सिटी स्थित सहारा वृद्धाश्रम में सैकड़ो से भी ज्यादा वृद्धजनों को दोपहर का स्वास्थ्यवर्धक पूरी , पुलाव , दालमखानी , मटर पनीर ,रसगुल्ला , पापड़ , मिक्स सलाद ,रायता एवम् खीर ईत्यादि का भोजन कराया गया


 प्रदेश सचिव जदयू कमाल परवेज जी के अध्यक्षता में उनके महरूम पिताजी जलालुद्धिन जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुण्य स्मृति में गुलजारबाग पटना सिटी स्थित सहारा वृद्धाश्रम में सैकड़ो से भी ज्यादा वृद्धजनों को दोपहर का स्वास्थ्यवर्धक पूरी , पुलाव , दालमखानी , मटर पनीर ,रसगुल्ला , पापड़ , मिक्स सलाद ,रायता एवम् खीर ईत्यादि का भोजन कराया गया । इस वृद्धजन सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू नेता कन्हाई पटेल ने किया । भोजन के उपरान्त वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के बीच महिलाओं को साड़ी और पुरूषों को लूंगी और गमछा भेट देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया । इस वृद्धजन सेवा कार्य में वरिष्ठ जदयू नेता कमाल परवेज , कन्हाई पटेल , आफताब गुड्डू , राजमणि पण्डित , धर्मेन्द्र कुमार , राजा , अमन कुशवाहा , मनोज मेहता , पप्पू मेहता , रामप्रवेश पटेल , मोहम्मद बिल्ला , संजय कुमार , कृष्णा पटेल , मुख्तार भाई एवम् अधिवक्ता रवि गुप्ता ईत्यादि ने शामिल होकर सेवा प्रदान किए ।

0 Response to "प्रदेश सचिव जदयू कमाल परवेज जी के अध्यक्षता में उनके महरूम पिताजी जलालुद्धिन जी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुण्य स्मृति में गुलजारबाग पटना सिटी स्थित सहारा वृद्धाश्रम में सैकड़ो से भी ज्यादा वृद्धजनों को दोपहर का स्वास्थ्यवर्धक पूरी , पुलाव , दालमखानी , मटर पनीर ,रसगुल्ला , पापड़ , मिक्स सलाद ,रायता एवम् खीर ईत्यादि का भोजन कराया गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article