Advertisment

Advertisment
पहली बार गंगा में केरल का प्रसिद्ध स्नेक बोट रेस का होगा आयोजन देखें कब और कहां

पहली बार गंगा में केरल का प्रसिद्ध स्नेक बोट रेस का होगा आयोजन देखें कब और कहां


 2023 महीना अप्रैल तारीख 27 से शुरू होने वाले गंगोत्सव का भूमि पूजन, ध्वजारोहण एवं गंगा महा आरती का आयोजन आज गंगा धाम में किया गया, जिसके मुख्य उद्घाटन करता बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय श्री नारायण प्रसाद के हाथों आरंभ किया गया। कार्यक्रम में आईडी पीटीएस रिसर्च विंग्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य निर्देशक श्री ब्रजेंद्र प्रसाद सिन्हा , निर्देशक अमरेश कुमार पांडे एवं मीडिया सहप्रभारी आईडी पीडीएस विकास विद्यार्थी आईडी पीटीएस द्वारा प्रायोजित गंगोत्सव के टीम मेंबर्स विकास यादव, बिट्टू यादव, कार्यक्रम का उद्देश्य    


  

अप्रैल 2023 में होने वाले गंगोत्सव का भूमि पूजन ध्वजारोहण एवं गंगा महा आरती के अलावा उन सभी कार्यक्रमों के बारे में एक नया आयाम देना । गंगोत्सव एक धार्मिक सामाजिक एवं जागरूकता बढ़ाने वाला कार्यक्रम है। कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार से होंगे

गंगा के उद्गम का नाट्य रूपांतरण कलाकार के द्वारा

श्री गंगा यज्ञ गंगा महाआरती: नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पहली बार गंगा महाआरती स्त्रियों द्वारा किया जाएगा महा आरती 500 स्त्रियों द्वारा नृत्य करते हुए संगीत एवं लेजर प्रकाश का मिश्रण होगा।

 गंगा लीला मंचन भी आधुनिक भारत भूभाग पर पहली बार नाट्य रूप में लाइव किया जाएगा जो कि 9 दिवसीय कार्यक्रम होगा

संकल्प दिवस-मां गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने हेतु जन जन द्वारा यह संकल्प लिया जाएगा की हर हालत में मां गंगा को स्वच्छ रखेंगे। संकल्प माननीय प्रधानमंत्री जी के उपस्थिति में संकल्प दिवस प्रत्येक वर्ष गंगा जयंती के दिन मनाया जाएगा।

चेरियट प्रीमियर लीग (सीपीएल) का आयोजन आधुनिक विश्व में पहली बार बिहार की धरती पर होने जा रहा है। प्राचीन युग में सबसे ज्यादा मनोरंजक एवं रोमांचकारी खेलों में से एक था। तो यह कहें की रोमन सम्राट या उससे पहले होने वाले प्रमुख खेलों में से एक चेरियट प्रीमियर लीग का पुनर्जन्म इस गंगा शो कार्यक्रम में होने जा रहा है और ऐसी आशा है कि महज कुछ ही वर्षों में यह विश्व के प्रमुख खेलों में से एक हो जाएगा शुरू करने का गौरव बिहार की धरती को प्राप्त होगा।


कुछ कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए भी किया जाएगा जैसे कि lanterns show एवं, मशाल मैराथन स्त्रियों एवं पुरुषों द्वारा कराया जाएगा।

10 दिवसीय स्टार नाइट्स का भी आयोजन कराया जाएगा जिसमें गंगा तीरे नाइट, पुलिस बल को अर्पित रंगारंग कार्यक्रम "समर्पण", का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा प्रसिद्ध संगीतकार पश्चात गायकों/गायकीयों एवं स्टैंड अप कॉमेडियन मिमिक्री आर्टिस्ट प्रसिद्ध डांस ग्रुप का भी कार्यक्रम रखा गया है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए गंगा टीवी एवं फिल्म फेयर अवार्ड कराया जाएगा जोकि बिहार की धरती पर पहली बार होगा। एक तरह से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को बिहार में लाने की बात होगी।

पहली बार गंगा में केरल का प्रसिद्ध स्नेक बोट रेस का आयोजन कराया जाएगा जो कि रोमांच से भरपूर कार्यक्रम होगा।

गंगा एवं नदियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जन जन की की भागीदारी नदियों के प्रति सुनिश्चित करने के लिए रिवर रिजूवनेशन समीट का आयोजन कराया जाएगा जिसमें नदियों पर शोध करने वाली वो सारी संस्थाएं चाहे सरकारी या प्राइवेट चाहे देशी या विदेशी भाग लेंगी।

खेलों में महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल रेसलिंग एवं कबड्डी का आयोजन कराए जाएगा

0 Response to "पहली बार गंगा में केरल का प्रसिद्ध स्नेक बोट रेस का होगा आयोजन देखें कब और कहां"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article