
पांच दिवसीय भगवती सीता जन्मोत्सव में हुआ शंकर जी का रूद्राभिषेक
पांच दिवसीय भगवती सीता जन्मोत्सव में हुआ शंकर जी का रूद्राभिषेक
पटना सिटी : पांच दिवसीय भगवती सीता जन्मोत्सव शतचंडी यज्ञ एवं प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित भगवान शंकर जी का श्री भगवती सीता स्थान प्रबंधक समिति के तत्वधान में हुआ रुद्राभिषेक. वहीं काशी से आए हुए पंडित नित्यानंद जी ने रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न कराया. रुद्राभिषेक में रत्नदीप प्रसाद सपत्नी यजमान रहे. वहीं समिति के मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार कसेरा ने बताया कि आज शतचंडी यज्ञ का चतुर्थ दिवस है. वहीं पंचम दिवस से यज्ञ आरम्भ होगा और हवन, कन्या पूजन, पूर्णाहुति के बाद कराह प्रसाद का वितरण किया जाएगा. वहीं रात्रि में श्री पंकज रामायणी जी के मुख से लगातार राम कथा चल रहा है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक प्रो. डॉ. विनय कृष्ण प्रसाद , अध्यक्ष महावीर प्रसाद सर्राफ, उपाध्यक्ष रतनदीप प्रसाद, मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार कसेरा, प्रभात बहादुर माथुर, इन्द्र बिहारी प्रसाद, शम्भु गुप्ता, प्रेम कुमार तिवारी, नितेश सिन्हा, शत्रुघ्न यादव, नितेश तिवारी, चन्द्रकिशोर मणी त्रिपाठी, संजीव माथुर, वंशवर्धन शर्मा, मिंटू जायसवाल, अमीत राज माथुर के साथ - साथ कईं स्थानीय लोग शामिल थे.
0 Response to " पांच दिवसीय भगवती सीता जन्मोत्सव में हुआ शंकर जी का रूद्राभिषेक"
एक टिप्पणी भेजें