Advertisment

Advertisment
भीषण गर्मी में थर्मस देख नन्हें-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान

भीषण गर्मी में थर्मस देख नन्हें-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान


 

भीषण गर्मी में थर्मस देख नन्हें-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान 

पटना सिटी : भीषण गर्मी व कोरोना के प्रकोप से बच्चों के बचाव व राहत पहुंचाने के लिए आँगनबाड़ी केंद्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच पानी पीने के लिए थर्मस का वितरण किया गया. पटना सिटी वार्ड 59, दिवान मोहल्ला, पातो की बाग स्थित कोड संख्या 1 के आँगनबाड़ी केंद्र में वितरण कार्य संपन्न हुआ. वहीं कार्यक्रम में वार्ड पार्षद नीलम कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार चंद्रवंशी उर्फ लड्डू चंद्रवंशी, वरीय समाजसेवी रामजी योगेश, वरीय समाजसेविका अंजू सिंह, समाजसेवी मनोज गुप्ता समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच में थरमस, गेंद, बिस्किट, चॉकलेट आदि सामग्री को वितरित किया. 



वहीं रामजी योगेश ने कहा कि शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मुहीम का आज सातवां पड़ाव है. शौर्य भारत निस्वार्थ भाव से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन कर रहा है. वहीं वार्ड पार्षद नीलम चंद्रवंशी व पार्षद प्रतिनिधि लड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और भीषण गर्मी से निजात दिलाने का यह मुहीम सराहनीय है. वहीं समाजसेविका अंजू सिंह ने कहा कि बच्चों में मानसिक, शारीरिक विकास के लिए यह वितरित किया गया है ताकि बच्चे अपने थर्मस से स्वच्छ जल पी सके. वहीं मनोज गुप्ता ने कहा कि बच्चे खाने-पीने और खेलने का सामान पाकर बहुत खुश है. वहीं अतिथियों का स्वागत शम्मी रोहतगी एवं मंच संचालन अमित खत्री ने किया. इस मौके पर सेविका सीमा सिंह एवं सहायिका मानती देवी को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.




     इस मौके पर वार्ड पार्षद नीलम कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ लड्डू चंद्रवंशी, समाजसेवी रामजी योगेश, समाजसेविका अंजू सिंह, मनोज गुप्ता, रोटेरियन रविशंकर, विनोद चंद्रवंशी, शम्मी रोहतगी, अमित खत्री, मिंटू जायसवाल, अमित मंडल, वरुण कसेरा समेत लोग सक्रिय थे.

0 Response to "भीषण गर्मी में थर्मस देख नन्हें-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article