
भाजपा -जदयू स्पष्ट करें कि बिहार के मुख्यमंत्री कौन है, नीतीश कुमार या नितिन गडकरी के कहे के अनुसार तारकिशोर प्रसाद -एजाज अहमद
भाजपा -जदयू स्पष्ट करें कि बिहार के मुख्यमंत्री कौन है, नीतीश कुमार या नितिन गडकरी के कहे के अनुसार तारकिशोर प्रसाद -एजाज अहमद
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा बिहार का मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को बताए जाने के दूसरा दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक ना तो भाजपा की ओर से और ना ही बिहार सरकार की ओर से किसी प्रकार का मंतव्य या खंडन आया है। जबकि इस मामले पर तक्षण ही खंडन या स्पष्टीकरण दे दिया जाता जाना चाहिए था। जिससे असमंजस की स्थिति को समाप्त करने में सहायता मिलती।
इन्होंने आगे कहा कि इस मामले में जदयू की चुप्पी भी कहीं ना कहीं कुछ इशारा कर रहा है ? इस मामले पर बिहार तथा आम जनता के हित में स्पष्टीकरण के साथ भाजपा- जदयू सामने आए और स्थिति स्पष्ट करें क्योंकि यह जरूरी है, क्योंकि इस तरह की घटना के बाद से बिहार के आम आवाम भी असमंजस में है कि मुख्यमंत्री किसे मानूं नीतीश कुमार को या नितिन गडकरी के कहे के अनुसार तारकिशोर प्रसाद को।
0 Response to "भाजपा -जदयू स्पष्ट करें कि बिहार के मुख्यमंत्री कौन है, नीतीश कुमार या नितिन गडकरी के कहे के अनुसार तारकिशोर प्रसाद -एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें