
मांझी समुदाय के टोलो में ग्रीष्मावकाश के दौरान चलेंगे समर कैम्प
मांझी समुदाय के टोलो में ग्रीष्मावकाश के दौरान चलेंगे समर कैम्प..................
स्वयंसेवी संस्था "प्रथम"एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा आज दिनांक 17 मई 2022 को सेंटर फॉर सोसल इक्विटी एंड इंक्लूजन, पटना के क्षेत्रीय कार्यालय नदवां, धनरूआ में 26 स्वयंसेवकों को "कमाल का कैंप" समर कैंप 2022 का प्रशिक्षण दिया गया। यह कैम्प 23 मई 2022 से प्रारंभ होकर 18 जून 2022 तक 4 सप्ताह चलेंगे जिसमें प्रतिदिन कक्षा चार से छः के बच्चों के साथ खेल- खेल में 2 घंटे भाषा व गणित विषय की 6 प्रकार की गतिविधियां वार्म- अप, भाषा का खेल, कहानी, ध्वनि चिन्ह, लेखन एवं गणित के खेल किए जाएंगे। ये सभी स्वयंसेवक वंचित समुदाय (मांझी) से आते हैं, जो अपने पढ़ाई के लिए प्रयासरत हैं तथा अपने टोले के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अग्रसर हैं। स्वयंसेवकों को शिक्षा के बदले शिक्षा के तहत डिजिटल रीडीनेस कोर्स और सहभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के सफल संचालन में सी.एस. ई. आई. संस्था के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर निरंजन कुमार, स्वयं सेवी संस्था प्रथम से कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। प्रशिक्षक सुधांशु कुमार और अभिमन्यु कुमार ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।
0 Response to "मांझी समुदाय के टोलो में ग्रीष्मावकाश के दौरान चलेंगे समर कैम्प"
एक टिप्पणी भेजें