Advertisment

Advertisment
जल ही जीवन है, इसे बचाना हमसब का कर्तव्य है : नंदकिशोर यादव

जल ही जीवन है, इसे बचाना हमसब का कर्तव्य है : नंदकिशोर यादव

जल ही जीवन है, इसे बचाना हमसब का कर्तव्य है : नंदकिशोर यादव

• वार्ड 70 में उच्च प्रवाह बोरिंग का उद्घाटन सह उज्जवला योजना अंतर्गत नि:शुल्क गैस वितरित 

पटना सिटी : वार्ड नंबर 70 के गाड़ीवान टोला में उच्च प्रवाह बोरिंग का उद्घाटन एवं उज्जवला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस वितरण समारोह आयोजित. वार्ड नंबर 70 के नगला गाड़ीवान टोला में उच्च प्रवाह बोरिंग का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव के कर कमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर सीता साहू उपस्थित थी. प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना का वितरण विधायक नंदकिशोर यादव एवं महापौर श्रीमती सीता साहू ने सैकड़ों गरीब महिलाओं को चूल्हा गैस सिलेंडर रेगुलेटर देकर सम्मानित किया


 वहीं नंदकिशोर यादव ने अपने भाषण में जल को बूंद बूंद बचाने का नसीहत देते हुए कहा कि आपके पार्षद विनोद कुमार काफी ऊर्जावान एवं ईमानदार हैं इन्हें पुनः मौका देकर विजय बनाइएगा ताकि विकास का कार्य निरंतर चलता रहे. पार्षद विनोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है इसके बिना जीवन चलना संभव नहीं है. मैं आशा करता हूं कि हमारे कार्य से समाज के सभी लोगों का जहां तक संभव हुआ मदद करने का प्रयास किया हूं और आगे भी कार्य से कभी पीछे नहीं हटूंगा.





      इस कार्यक्रम में गंगासागर शास्त्री, संतोष कुमार पांडे, पवन कुमार ज्ञानी, अनीता पांडे अर्जुन पासवान, अनिल साह, सुभाष मेहता, मनोज कुमार, राजेंद्र यादव, दिलीप चौधरी, महेश कुमार, चंदन कुमार, गोपाल कुमार, मंटू यादव, पप्पू पनीर, रंजीत कुमार यादव, सुजीत मेहता, बंटी कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
 

0 Response to "जल ही जीवन है, इसे बचाना हमसब का कर्तव्य है : नंदकिशोर यादव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article