
राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू की ओर से खीरू महतो बिहार विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया.
पटना: राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू की ओर से खीरू महतो बिहार विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया. जदयू की ओर से खीरू महतो को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.स मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
इस दौरान आरसीपी सिंह को राज्यसभा टिकट नहीं दिए जाने के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह साफ-साफ कह दिए की वे अभी मंत्रीमंडल में बने रहेंगे. अभी उनका कार्यकाल बाकी है. आरसीपी सिंह को कोई ऐतराज नहीं है. खीरू महतो हमारे पुराने साथी है. आरसीपी सिंह को लगातार मौके मिले हैं. वे दो बार राज्यसभा भेजें गए हैं.
सीएम नीतीश ने कहा कि आरसीपी सिंह को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है. फिलहाल समय बाकी है, चुनाव पहले हो रहा है. जेडीयू में सब कुछ ठीक चल रहा है.
राज्यसभा की 5 सीटों पर बिहार से चुनाव हो रहे हैं इन 5 सीटों पर दो उम्मीदवार आरजेडी की तरफ से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं .जेडीयू से खीरू महतो उम्मीदवार बनाए गए हैं और उन्होंने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.नामांकन दाखिल करने का कल यानी मंगलवार को आखिरी दिन है.
0 Response to "राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू की ओर से खीरू महतो बिहार विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया. "
एक टिप्पणी भेजें