
रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दूसरा दान नहीं : मधु मंजरी
रक्तदान शिविर में युवाओं ने दी अपनी भागीदारी
• रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दूसरा दान नहीं : मधु मंजरी
पटना सिटी : अंजीर कुंवर रामेश्वर सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वधान में सृष्टि ब्लड बैंक, कुम्हरार के सौजन्य से नखास देवी स्थान स्थित लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव दीपक कुमार ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वरीय समाजसेविका मधु मंजरी ने फीता काटकरp रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. वहीं मधु मंजरी ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दूसरा दान नहीं है, जो लोग रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने के काम आए उससे बड़ा दानी कोई नहीं. वहीं सचिव ने रक्तदान की महत्ता तो बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है एवं सभी लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि दूसरे की जिंदगी तो बचाया जा सकता है.
वहीं आशुतोष कुमार, आदित्य कुमार, विद्याभूषण, सन्नी कुमार, सर्वेश सिन्हा, छोटू राज, सागर सिन्हा समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया. वहीं इस कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच कर चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सोनू कुमार, वीरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, बिनीतोष सिन्हा, रामविलास पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to " रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दूसरा दान नहीं : मधु मंजरी"
एक टिप्पणी भेजें