
भीषण गर्मी से राहगीरों व स्कूली बच्चों को आपणी प्याऊ से मिलेगी राहत
भीषण गर्मी से राहगीरों व स्कूली बच्चों को आपणी प्याऊ से मिलेगी राहत
पटना : भूखे को अन्न, प्यासे को पानी इसी महामंत्र के साथ राधेश्याम परिवार निरंतर सेवा भाव से कर्तव्यनिष्ठ है. भीषण गर्मी को देखते हुए राधेश्याम परिवार जगह जगह पर लगाएगी ठंडे पानी की मशीन " आपणी प्याऊ", जिससे राहगीरों को राहत मिलेगी. यह संस्था समय समय पर प्याऊ मशीन का मेंटेनेन्स भी करेगी. राधेश्याम परिवार की संस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता ने कहा कि पानी पीने के मशीन का उद्घाटन किया है जिससे कई परिवार लाभान्वित होंगे. ठंडे पानी वाटर प्याऊ का उद्घाटन आर. जी. एस. ग्रीन अपार्टमेंट, राजापुर, मैनपुरा में किया गया. वहीं मशीन से एक पाइपलाइन राजकीय मध्य विद्यालय में भी लगाया गया, ताकि स्कूल के बच्चे इसका लाभ उठा सके.
वहीं संयोजक रवि कुमार एवं सह संयोजक आलोक गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पटना सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में जल्द से जल्द चारा और प्याऊ का व्यवस्था किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल ने किया. वहीं अतिथियों का स्वागत अनिल गुप्ता एवं सुमित बगड़िया ने किया. इस कार्यक्रम में आनंद कमलिया, बाबूलाल अग्रवाल, संगीता झुनझुनवाला, रंजीत मित्तल, सरोज गुप्ता, शिल्पी, पूजा मोदी एवं पूजा गुप्ता समेत अन्य लोग सक्रिय थे.
0 Response to "भीषण गर्मी से राहगीरों व स्कूली बच्चों को आपणी प्याऊ से मिलेगी राहत"
एक टिप्पणी भेजें