अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण की खरीदारी को उमड़ा भीड़
अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण की खरीदारी को उमड़ा भीड़
पटना सिटी : अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण की खरीदारी को उमड़ा भीड़. सुबह से हीं ग्राहक सोना खरीदने के लिए ज्वेलर्स के दुकान में पहुँचने लगे. शाम होते होते देख भीड़ बढ़ने लगा. वहीं जगमोहन लाल शिवरतन लाल ज्वेलर्स के दुकान में लोगों को मन भावन उपहार दिए गए एवं कई ग्राहकों को सोने का सिक्का भी दिया गया. प्रो शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि दो साल के कोरोना काल के बाद यह मौका मिला है लोगों को अपने घर लक्ष्मी लाने का इसलिए सुबह से हीं लम्बी कतार देखी जा रही है. वहीं महिलाएँ भी सोना के आभूषण खरीद कर काफ़ी ख़ुश है.


0 Response to "अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण की खरीदारी को उमड़ा भीड़"
एक टिप्पणी भेजें