Advertisment

Advertisment
राजद नेताओं ने मुल्क ,सुबा बिहार एवं पटना के लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए अमन और शांति और लालू जी के बेहतर सेहत केलिए दुआ मांगी - एजाज अहमद

राजद नेताओं ने मुल्क ,सुबा बिहार एवं पटना के लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए अमन और शांति और लालू जी के बेहतर सेहत केलिए दुआ मांगी - एजाज अहमद

राजद नेताओं ने मुल्क ,सुबा बिहार एवं पटना के लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए अमन और शांति और लालू जी के बेहतर सेहत केलिए दुआ मांगी - एजाज अहमद

  बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद एवं पूर्व विधानपार्षद आजाद गांघी ने मुल्क ,सुबा बिहार और पटनावासियो के साथ विशेष कर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है और कहा कि ये अजीम पर्व अल्लाह ताला ने रोज़ेदारों को इनाम के तौर पर अता किया है। पूरे एक माह तक कठिन रोज़े के फ़र्ज़ की अदायगी, इबादत, फितरे ,ज़कातऔर तमाम अल्लाह के हुक्म की अदायगी के साथ इंसानी खिदमत को कबूल करे और इसे मकबूल करे यही हम सबकी दुआ है कि अल्लाह हमसब पर अपनी रहमतों की बारिश करे और तमाम परेशानी , मुसीबत और तमाम आफात से हिफाज़त करे।

     एजाज ने कहा कि ईद के इस महान त्यौहार को हमसब मेल मुहब्बत और भाईचारा के साथ मनायें ।इस त्योहार की ख़ुशी मे अपने पास, पड़ोस के लोगों के साथ - साथ गरीब भाई- बहनों को अपनी खुशी मे शामिल करें।

  राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने फुलवारी शरीफ के खानकाह मुजीबिया में ईद की नमाज अदा की। और बाद में पीर मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्ला अलैह के आसताने पर मुल्क और सुबा में अमन और तरक्की के लिए साथ ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के बेहतर सेहत और तंदुरुस्ती के लिए दुआ मांगी ।
 

0 Response to "राजद नेताओं ने मुल्क ,सुबा बिहार एवं पटना के लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए अमन और शांति और लालू जी के बेहतर सेहत केलिए दुआ मांगी - एजाज अहमद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article