
अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुरामजी के जन्मोंत्सव केअवसर पर माँ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया
अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुरामजी के जन्मोंत्सव केअवसर पर माँ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया।
अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुरामजी जी के जमोत्सव के शुभ अवसर पर गंगा सेवा दल समन्वय समिति द्वारा श्री गुरु गोविन्द सिंह घाट( कंगन घाट) पर माँ गंगा की महाआरती का भव्य आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव गंगौल जी के नेतृत्व में हुआ।
समिति के मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार कसेरा एवं महासचिव राजेश शुक्ला टिल्लू ने बताया की आज ही दिन भागीरथ के तपस्या से माँ गंगा ने धरती पर आने के लिए आश्वासन दी थी। और गंगा दशहरा के दिन के दिन गंगा का अवतरण हुआ था। और आज ही के दिन त्रेता युग की शुरुआत हुई थी तथा आज ही दिन माँ अन्नपूर्णा माता की विशेष पूजा का विधान है। आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। महाआरती का मुख्य यजमान श्री राजेश चौधरी एवं भाजपा अल्पसख्यक उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह सपत्नी थे। और आरती पंडित हिमांशु गिरी ने किया।
आज के महाआरती में डॉ राजीव गंगौल, सुजीत कुमार कसेरा , राजेश शुक्ला टिल्लू, भोला गुप्ता,संगीता देवी, विजय गुप्ता,धीरज सहगल के साथ - साथ सैकड़ो लोग श्रद्धालु लोग शामिल थे।
0 Response to "अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुरामजी के जन्मोंत्सव केअवसर पर माँ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें