
मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे सरकार - मनोज कुमार, आप
हाजीपुर : बिहार में अपराधी बेलगाम और बेखौफ हैं. हर दिन हत्या हो रही है और वैशाली जिला प्रशासन खानापूर्ति भर की करवाई कर पाता है जो कि प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. उपरोक्त बाते आम आदमी पार्टी बिहार के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह वैशाली जिला प्रदेश पर्यवेक्षक मनोज कुमार ने हाजीपुर में विगत दिनों विकलांग युवा टेंट संचालक विनय सिंह उर्फ छोटू सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के पश्चात मृतक के परिजनों से मिलने के बाद प्रेस मीडिया को बयान जारी कर कही. उन्होंने कहा कि मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाऊ व्यक्ति था जिसके कमाई से दस लोगो का परिवार चल रहा था. लिहाजा परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता मिलनी चाहिए. वहीं आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता हेमनारायण विश्वकर्मा ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी वैशाली के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार जी को पत्र भेजकर हत्या के शिकार छोटू सिंह मृतक विधवा पत्नी को और बच्चों के जीवकोपार्जन के लिए सरकारी नौकरी के साथ साथ सरकारी आपात कोष से तत्काल चार लाख की सहायता राशि देने का आदेश जारी करने का अनुरोध भी किया गया है. वहीं हाजीपुर में मृतक के पीड़ित परिवार को मनोज कुमार के साथ सांत्वना देने पहुंचने वाले अन्य पार्टी नेताओं में प्रदेश प्रवक्ता हेमनारायण विश्वकर्मा, जिला पंचायत प्रभारी मनोज साह, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव, युवा नेता सोल्जर कुमार, देवनंदन सिंह आदि प्रमुख मौजूद थे.
0 Response to "मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे सरकार - मनोज कुमार, आप"
एक टिप्पणी भेजें