Advertisment

Advertisment
हेल्पिंग हैंड्स एक कदम मानवता की ओर के तत्वधान में घघा गली स्थित कार्यालय में मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों का सम्मान किया गया

हेल्पिंग हैंड्स एक कदम मानवता की ओर के तत्वधान में घघा गली स्थित कार्यालय में मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों का सम्मान किया गया


पटना सिटी:- हेल्पिंग हैंड्स एक कदम मानवता की ओर के तत्वधान में घघा गली स्थित कार्यालय में मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों का सम्मान किया गया। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अश्विनी राज यादव व संचालन संगठन के सचिव ऋषभ यादव ने किया। इस मौके पर नगर के वरीय पत्रकार नवीन रस्तोगी एवं संगठन के संरक्षक अजय यादव उपस्थित रहे।



श्री रस्तोगी ने अपने उद्रगार व्यक्त करते हुए कहा कि सच बात तो यह है कि आम दिनों में हम मजदूरों को बड़ी हिकारत की नजर से देखते हैं। उनकी उचित मजदूरी देने में कोताही करते हैं लेकिन उन्हीं मजदूरों के खून पसीने से हमारे घर की तामीर होती है।

  संगठन के संरक्षक अजय यादव ने कहा कि यूं तो आज के दिन हम मजदूरों को याद करते हैं लेकिन हेल्पिंग हैंड्स पूरे साल मजदूरों को संकट के काल में उनकी मदद को तत्पर रहते हैं समय-समय पर जाड़े के दिनों में कंबल या अन्य तरह से सहयोग करते हैं।

मौके पर संगठन के अध्यक्ष अश्विनी राज यादव ने बताया कि संस्था के द्वारा पटना नगर निगम के सफाई मजदूरों का अंगवस्त्र और माला देकर सम्मान किया जो खुद गंदगी में रहकर नगर के नागरिकों को सफाई का वातावरण देते हैं हमारे स्वास्थ्य की चिंता करते हैं वस्तुतः उन्हें सम्मानित कर संस्था स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर करती है।

मौके पर नगर के जिन सफाई मजदूरों को सम्मानित किया गया उनमें संजय राम, गणेश राम, कुंदन राम, बिरजू राम एवं बबलू राम के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव व विकास गांधी, शुभम गुप्ता , दीपांशु कृष्णा, गुंजन कुमार, राजन राज एवं मुरारी कुमार सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

0 Response to "हेल्पिंग हैंड्स एक कदम मानवता की ओर के तत्वधान में घघा गली स्थित कार्यालय में मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों का सम्मान किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article