Advertisment

Advertisment
प्रशांत किशोर बिहार में जन- सुराज के पहले नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ अपन संबंधों का खुलासा करें -एजाज़ अहमद

प्रशांत किशोर बिहार में जन- सुराज के पहले नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ अपन संबंधों का खुलासा करें -एजाज़ अहमद


 प्रशांत किशोर बिहार में जन- सुराज के पहले नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ अपन संबंधों का खुलासा करें -एजाज़ अहमद 

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने प्रशांत किशोर से पूछा है कि  बिहार में जन-सुराज से पहले वह ये स्पष्ट करें, कि उनका नीतीश कुमार और अमित शाह से कैसा संबंध रहा है ? क्योंकि जब उन्हें जदयू से हटाया गया था तब नीतीश कुमार जी ने कहा था कि हमने प्रशांत किशोर को जदयू में अमित शाह के कहने पर शामिल किया था । क्या अभी भी उनका और उनकी कंपनी का नीतीश कुमार और अमित शाह  के साथ वैसा ही संबंध है जो उनके कहने पर आप काम करते रहें हैं क्योंकि इस मामले में अब तक आपने कोई स्पष्टीकरण देश या बिहार की जनता के सामने नहीं दिया है, जहां तक जन- सुराज की बात है उन्हें पहले  जनसरोकार के मुद्दे पर जनता के बीच जाना होगा और अपने को साबित करना होगा। वह सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से अपने को स्थापित किया है, लेकिन जनता के बीच में  कैसे प्रस्तुत करेगे ये  अभी देखना है। इसी तरह की बातें उन्होंने 2020 में  भी की थी ,लेकिन वह तब ज्यादा दिनो तक टिक नहीं सके थे।  उन्हें अपने आई पैक कंपनी के व्यवसायिक हितों का ज्यादा ख्याल रहता है  बिहार की जनता के हितों का कम।

   एजाज ने आगे कहा कि बिहार की जनता ऐसे लोगों को कभी स्वीकार नहीं कर सकती जो जनता के हितों और सवालों को लेकर उनके साथ खड़े ना दिखे। आज बिहार की जनता का विश्वास पूरी तरह से यूथ आईकॉन तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर मजबूती से बना हुआ है और बिहार में विकल्प के तौर पर तेजस्वी प्रसाद यादव हैं जो बिहार की जनता के विश्वास पर खरे उतरे हैं।

0 Response to "प्रशांत किशोर बिहार में जन- सुराज के पहले नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ अपन संबंधों का खुलासा करें -एजाज़ अहमद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article