
समर कैम्प में बच्चों को खेल-खेल में सिखाएंगे स्वयंसेवक
स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा पटना जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीष्मावकाश के दौरान कक्षा चौथी से छठी के बच्चों के साथ समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप के आयोजन हेतु आज दिनांक 10 मई,2022 स्वयंसेवकों को कमाल विधि का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। कोरोना काल के दौरान बच्चों के भाषा व गणित के स्तर में हुए गिरावट को मजबूत करने के लिए स्वयंसेवक द्वारा खेल- खेल में प्रतिदिन 2 घंटे भाषा व गणित विषय की गतिविधि अपने मोहल्ले में कमाल विधि से करेंगे। ताकि जिन्हें पढ़ने-लिखने में परेशानी हो रही है, उनकी बुनियादी दक्षता को मजबूत किया जा सके। गतिविधियों के तहत बच्चों के साथ छः प्रकार की गतिविधियां वार्म- अप,भाषा के खेल, कहानी, ध्वनि चिन्ह, लेखन एवं गणित के खेल किये जाएंगे। स्वयंसेवकों को शिक्षा के बदले शिक्षा के तहत डिजिटल रेडिनेश कोर्स और सहभागिता प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। प्रोग्राम टीम लीडर सुधांशु कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा स्पष्ट किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के सफल संचालन में प्रथम कार्यकर्ता सुनील कुमार, सारिका प्रसाद उपस्थित थे।
0 Response to "समर कैम्प में बच्चों को खेल-खेल में सिखाएंगे स्वयंसेवक"
एक टिप्पणी भेजें