
मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी सघ ली. के तत्वाधान में दरभंगा के शोभन स्थित कार्यालय मे हरित सब्जी संघ द्वारा समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 9 मई 2022 को मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी सघ ली. के तत्वाधान में दरभंगा के शोभन स्थित कार्यालय मे हरित सब्जी संघ , पटना के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार मेहता, तिरहुत सब्जी संघ, मोतिहारी के अध्यक्ष श्री अमित कुमार शुक्ला एवम् मिथिला सब्जि संघ के अध्यक्ष श्री माधवेन्द्र कुमार ठाकुर के द्वारा समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमजद हयात वर्क़ ने आगंतुक का सम्मान मिथिला कि परंपरा के अनुसार पाग् चादर के साथ किया एव्म स्वागत भाषण मे आगंतुकों का अभिनन्दन किया। बैठक मे तीनो अध्यक्षों ने अपनी अपनी बात रखी और माननीय मुख्यमंत्री कि महात्वाकांक्षी बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एव्म विपनन योजना को आमजन तक पहुचाने हेतु क्रित्सन्कल्पित् हुए। श्री मनोज जी ने पी वी सी इस मे सदस्यता एव्म व्यवसाय वृद्धि और पी वी एस मे सद्सयत्ता व्रिद्धि पर अपना मंतव्य दिया एवं अपनी राय दी। तिरहुत सब्जी संघ के अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला ने समितियों के व्यापार में आने वाली समस्या एव्म समाधान का रास्ता बताया।
मिथिला संघ के दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल एवम मधेपुरा के पीवीसीएस के अध्यक्षों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान पर चर्चा किया।
मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री माधवेंद्र कुमार ठाकुर ने बैठक के दौरान समितियों को वित्तिय समायोजन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी और आने वाले समय मे नए नए वित्त समर्थन के लिए समितियों को जागरूक किया। मंच संचालन मिथिला सब्जी संघ के उपाध्यक्ष मो. रेयाजुद्दीन अशरफ ने किया।
बैठक मैं- बिहारीगंज अध्यक्ष डी के कुमार मेहता,धैलाढ अध्यक्ष प्रभात कुमार,प्रशांत कुमार मेहता,संतोष कुमार मेहता,त्रिलोक यादव, निर्मल यादव सतीश कुमार, ललित नारायण मिश्र, चंद्रवीर यादव, किरण देवी, विनोद ठाकुर, अनिल कुमार, मंदीप कुमार ठाकुर, मो. फैज, विनीत,मो. सोहैल अख्तर, रंजीत, मो. जियाउद्दीन एवं प्रखण्ड समिति के दरभंगा, मधुबनी,सहरसा, मधेपुरा, सुपौल के सभी अध्यक्ष मौके पर उपस्थित हुये.
0 Response to "मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी सघ ली. के तत्वाधान में दरभंगा के शोभन स्थित कार्यालय मे हरित सब्जी संघ द्वारा समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें