
लोजपा (रामविलास) राष्ट्रीय बालिका बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित खिलाड़ियों को किया सम्मानित
लोजपा (रामविलास) राष्ट्रीय बालिका बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित खिलाड़ियों को किया सम्मानित
लोजपा (रामविलास) के पार्टी प्रदेश कार्यालय श्री कृष्णापुरी पटना में वैशाली जिला से चयनित तीन बालिका राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन बालिका टीम के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की प्रतिभागी, प्रतिभावान खिलाड़ी सुश्री अर्चना कुमारी, नेहा ठाकुर एवं तरन्नुम खातून को पार्टी के उपाध्यक्ष श्री अजय कुशवाहा ने सम्मानित किया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि बिहार के इन तीनों खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं हैं। यह तीनों खिलाड़ियों अपने प्रतिभा से बिहार प्रदेश और वैशाली जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेगी। आगे श्री राजेश भट्ट ने बताया कि इन तीनों चयनित खिलाड़ियों को प्रदेश कार्यालय पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजू तिवारी ने शुभकामना देते हुए कहा कि आप तीनों बेटियों पर गर्व है, हर क्षेत्र में प्रदेश की बेटियों ने प्रदेश का नाम रौशन करने का काम कर रही हैं जो बेहद हर्ष का विषय है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सत्यानंद शर्मा, पूर्व विधायक सतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पिंटू चौधरी, युवा प्रदेश प्रवक्ता अमन शांडिल्य, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती, प्रदेश सचिव सुरेश पासवान आदि नेतागण मौजूद थे।
0 Response to "लोजपा (रामविलास) राष्ट्रीय बालिका बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित खिलाड़ियों को किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें