
लालू प्रसाद का 75 वां जन्मोत्सव आज पटना साहिब में भी धूम धाम से मना
लालू प्रसाद का 75 वां जन्मोत्सव आज पटना साहिब में भी धूम धाम से मना
पटना सिटी : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद का 75 वां जन्मोत्सव आज पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के मानस पथ स्थित राजद कार्यालय में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया. जिसमें स्थानीय विद्यालय की बच्चियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर राजद नेताओं ने लालू प्रसाद को गरीबों का सबसे बड़ा मसीहा बताते हुए उन्हें भारतीय लोकतंत्र एवं धर्मनिरपेक्षता का संगरक्षक कहा। बिहार प्रदेश राजद के पूर्व महासचिव बलराम चौधरी, मो. जावेद और अजित सिंह कुशवाहा ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना की। कार्यक्रम में पटना महानगर राजद के उपाध्यक्ष शाहीन अनवर, मो.शाह फैसल उर्फ पिंकू, एजाजुद्दीन शानू, भूषण माली, मो.चंद, सुबोध कुमार, मानसी राज, अंकिता कुमारी, उर्वशी, कविता, शालिनी ने अन्य के साथ लालू जी के आदर्शों पर चलने और उनके सपनों को अपने जीवन में उतारने की शपथ ली ।
0 Response to "लालू प्रसाद का 75 वां जन्मोत्सव आज पटना साहिब में भी धूम धाम से मना"
एक टिप्पणी भेजें