Advertisment

Advertisment
फेयरवेल फंक्शन में जीज़स एण्ड मेरी एकैडमी के बच्चों ने धूम मचा दी

फेयरवेल फंक्शन में जीज़स एण्ड मेरी एकैडमी के बच्चों ने धूम मचा दी

 

फेयरवेल फंक्शन में जीज़स एण्ड मेरी एकैडमी के बच्चों ने धूम मचा दी

पटना सिटी : जीज़स एण्ड मेरी एकैडमी के प्रांगण में कक्षा बारहवी के लिए 'फेयरवेल फंक्शन' का आयोजन किया गया। सारे छात्र-छात्राए रंगीन पोशाक में मानो फिल्मी सितारों से कम नहीं लग रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से किया गया। सारे छात्र-छात्राओं को कक्षा ग्यारह की बच्चियों ने कुमकुम लगाकर स्वागत किया। विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा ने सारे बच्चों का स्वागत करते हुए भारी मन से उन्हें इस विदाई समारोह का महत्व समझाते हुए कहा कि यह विदाई बिछड़ने के लिए नहीं है परन्तु एक बार दोबारा गिलने के लिए है। जब यह बच्चे अपने-अपने तय किये लक्ष्य को प्राप्त करके आएगें तो उनके विद्यालय का सर गर्व से ऊँचा हो जाएगा ।


 इस समारोह का मुख्य आकर्षण था 'मिस्टर हैन्डसम एवं मिस ब्युटीफुल' का चयन कक्षा बारह के बच्चों में से हुआ, जिनसे चयन मंडली ने सवाल पूछे, चयन मंडली में विद्यालय के शिक्षक आमिर हुसैन एवं आशिष कुमार थे । जिस छात्र और छात्रा ने इसका जवाब बड़ी सहजता और बुद्धिमानी से दिया उसे विद्यालय की प्राचार्य पूजा एन शर्मा एवं विद्यालय के निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक ने शैश और ताज पहनाया। मिस्टर हैन्डसम बने प्रियेश कश्यप और मिस ब्युटीफुल बनी स्वीटी कुमारी । अंत में विद्यालय के उप निदेशक अभिषेक पैट्रिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और बच्चों को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश कुमार ओझा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चो को विद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया ।

0 Response to "फेयरवेल फंक्शन में जीज़स एण्ड मेरी एकैडमी के बच्चों ने धूम मचा दी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article