
अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर स्लम बस्ती के बच्चे हुए पुरस्कृत
पटना सिटी : सम्पूर्ण विश्व में प्रत्येक वर्ष 01 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस’ मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. इस दिन अनाथ, विकलांग और ग़रीब बच्चों की समस्याओं की ओर विशेष रूप से लोगों का ध्यान खींचा जाता है. इसी कार्यक्रम के तहत शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन ने स्लम बस्ती के बच्चों को शिक्षित कर रहे मीर शाद अहमद खान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया. बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता रखी गयी, जिसमें बच्चे हुए पुरस्कृत.
बच्चों के बीच भीषण गर्मी को देखते हुए फाउंडेशन ने खाओ-पिओ-खेलो कार्यक्रम के तहत पानी पीने का थर्मस, पैसे को बचत करने को गुल्लक और बिस्कुट, पेंसिल, रबर का वितरित किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरीय समाजसेवी डॉ. एस. ए. आजमी, रोटेरियन गोविन्द चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अहमद रजा हाशमी, महिला नेत्री सह मेयर प्रत्याशी अंजू सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की. फाउंडेशन के संरक्षक वरीय समाजसेवी रामजी योगेश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. अतिथियों का स्वागत शम्मी रोहतगी एवं मंच संचालन अमित खत्री ने किया.
इस मौके पर डॉ. एस. ए. आजमी, रोटेरियन गोविन्द चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अहमद रजा हाशमी, वरीय समाजसेवी रामजी योगेश, मेयर प्रत्याशी अंजू सिंह, शम्मी रोहतगी, अमित खत्री, मिंटू जायसवाल, अमित मंडल, वरुण कसेरा समेत अन्य लोग सक्रिय थे.
0 Response to "अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर स्लम बस्ती के बच्चे हुए पुरस्कृत"
एक टिप्पणी भेजें