
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल- स्वर्णिम काल। साहसिक निर्णयों से भारत की सोच बदली, स्वाभिमान बढ़ा... उपमुख्यमंत्री
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल- स्वर्णिम काल। साहसिक निर्णयों से भारत की सोच बदली, स्वाभिमान बढ़ा... उपमुख्यमंत्री*
पटना 2 जून 2022: दानापुर में आयोजित सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 8 साल स्वर्णिम काल रहे हैं। इस अवधि में भारत की सोच बदली है और स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में सड़क संचार के क्षेत्र में व्यापक पहचान बनी। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के माध्यम से उन्होंने सड़क संपर्कता की दिशा में बेहतरीन पहल की, जिसे 2014 से लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतमाला श्रृंखला के माध्यम से सड़क परिवहन को पूरे देश स्तर पर बड़ा विस्तार मिला है। उन्होंने कहा कि पहले बिहार में गंगा नदी पर दो या तीन पूल हुआ करते थे। आज की तारीख में 18 पूलों पर निर्माण कार्य चल रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भारत में जो योजनाएं बनती थी, उसमें संकल्पों का घोर अभाव था। दिल्ली से भेजा जाने वाला 01 रुपया का आम लोगों तक मात्र 15 पैसा ही पहुंच पाता था। यही भारत की कथा और व्यथा थी, परंतु मोदी जी ने इस पर मजबूत पहल करते हुए गरीबों, शोषित और वंचितों के समग्र कल्याण की दिशा में जन- धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवा कर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को लागू करते हुए योजना और अनुदान की राशि लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित करने की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की, जिससे बिचौलिया संस्कृति खत्म हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण का लोगों को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1.22 करोड़ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2.3 करोड़ आवास स्वीकृत हुए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। सहज बिजली योजना के द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण के माध्यम से प्रत्येक घरों में बिजली उपलब्ध करायी गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में भारत का स्वाभिमान बड़ा है जो वैश्विक स्तर पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह कोरोना काल हो या देश का सबसे बड़ा टीकाकरण हो या रूस- यूक्रेन युद्ध संकट से भारतीय छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी हो, सभी मोर्चों पर प्रधानमंत्री जी ने विश्व गुरु और संवेदनशील प्रधान सेवक की भूमिका निभायी है। गरीबों को नि:शुल्क अनाज की व्यवस्था करके उन्हें राहत पहुंचाई है।प्रधानमंत्री जी के यशस्वी प्रयासों से राष्ट्रवादी पहचान के साथ भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री राम कृपाल यादव, विधायक श्री संजीव चौरसिया, बीजेपी बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश तिवारी, पूर्व विधायक श्रीमती आशा देवी सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्त गण उपस्थित थे।
0 Response to "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल- स्वर्णिम काल। साहसिक निर्णयों से भारत की सोच बदली, स्वाभिमान बढ़ा... उपमुख्यमंत्री"
एक टिप्पणी भेजें