
योग प्रचार रथ को पटना साहिब मुख्य ग्रंथि ने ध्वज दिखाकर किया रवाना
पटना सिटी : पटना साहिब तख़्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा परिसर में आगामी 21 जून को होने वाले योग शिविर के सफल आयोजन के लिए पटना साहिब योग समिति की ओर से सरबंशदानी श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज की जन्म स्थली तख़्त हरमंदिर साहब के पावन भूमि से प्रचार प्रसार के लिए मुख्य ग्रंथी जत्थेदार रणजीत सिंह गौहर मस्किन, पटना साहिब योग समिति के सचिव योग गुरु अजीत कुमार, योग समिति के संयोजक संजीव कुमार यादव एवं सरदार हरबंश सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वज दिखाकर योग रथ रवाना किया.
समारोह में मुख्य ग्रंथी रंजीत सिंह गौहर ने कहा कि एक ओर सम्पूर्ण देश अमृत महोत्सव माना रहा है। वहीं 70 ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थालो पर योग दिवस आयोजित करने से लोगों में ईश्वरीय एवं आत्मीय भाव की अनुभूति होगी और उनके जीवन गाथा को जानेंगे। संयोजक संजीव यादव ने बताया कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग प्रचार रथ के माध्यम से योग के प्रति जागरूक व जुड़ाव एवं समर्पण भाव पैदा होगा। इस मौक़े पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने योग विद्या की प्रदर्शन प्रस्तुत की। योग गुरु अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन की।
इस कार्यक्रम में पाटलिपुत्र परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, बिहार योग कॉलेज के योग चिकित्सक डॉ अजय प्रकाश, पार्षद मनोज कुमार उर्फ़ मुन्ना जयसवाल, पार्षद विनोद कुमार, राजेश कुमार टिल्लु, सरदार दलजीत सिंह, सरदार दिलीप सिंह, पतंजलि योगपीठ के भूनेश्वर सिंह, रेणु देवी, सुनीता साहू, सोमा चक्रवर्ती, राजेंद्र गुप्ता, संतोष शर्मा, सृजन कुमार सहित अन्य लोग शरीक थे.
0 Response to "योग प्रचार रथ को पटना साहिब मुख्य ग्रंथि ने ध्वज दिखाकर किया रवाना "
एक टिप्पणी भेजें