
उच्च प्रवाह जलापूर्ति बोरिंग का महापौर ने किया उदघाटन
उच्च प्रवाह जलापूर्ति बोरिंग का महापौर ने किया उदघाटन
पटना सिटी : वार्ड संख्या 56 स्थित जल्ला रोड नया गांव में पार्षद विकास निधि से एक करोड़ बारह लाख तैरासी हजार राशि के योजना से उच्च जल प्रवाह जलापूर्ति बोरिंग का उद्घाटन पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू ने किया। इस अवसर पर वार्ड संख्या 56 की पार्षद किस्मती देवी, पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल, युवा भाजपा नेता नितिन कुमार रिंकू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। दूसरी ओर वार्ड संख्या 56 के लड्डू अखाड़ा से नया गांव तक 29 लाख राशि की पाइप लाइन विस्तार योजना का शिलान्यास भी किया। पाइप लाइन विस्तार से चैलीटाड, नया गांव, जल्ला रोड, महाराज गंज, राजपूताना गली एवम् अन्य मुहल्लो में जल संकट के निदान से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर पहाड़ी मंडल अध्यक्ष भरत महतो, धनुषधारी प्रसाद, मृत्युंजय लाल, विनोद महतो, दिव्य सुंदर, रामप्रीत लाल, राजकुमार, वीरेंद्र सिंह, सकलदीप यादव, कमलेश प्रसाद, दुखन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "उच्च प्रवाह जलापूर्ति बोरिंग का महापौर ने किया उदघाटन"
एक टिप्पणी भेजें