Advertisment

Advertisment
बिहार को दर्द मुक्त बनाने के अभियान के नायक, साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ राजीव कुमार सिंह  के बारे में आप भी जान लें ये बातें

बिहार को दर्द मुक्त बनाने के अभियान के नायक, साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ राजीव कुमार सिंह के बारे में आप भी जान लें ये बातें

कहते है चर्चा उन्ही की होती है जिनमे कोई बात होती है, और हालात बदलने का मद्दा उन्ही में होता है जिनमे हिम्मत होती है। आज हम एक ऐसे व्यक्ति की चर्चा कर रहे, जो ग्रामीण परिवेश से निकला, मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर, सफलता के ऐसे आयाम स्थापित किये की वो परिचायक बन गया सफलता का, वो आर्दश बन गया युवाओं का!! जी, हम बात कर रहे, बिहार को दर्द मुक्त बनाने के अभियान ये नायक, साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ राजीव कुमार सिंह की। ये नाम न परिचय का मोहताज है, न इसे किसी भूमिका की जरूरत, बिहार के किसी कोने में चले जाइये आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जिन्हें दर्द से राहत डॉ राजीव के पास आने के बाद ही मिली होगी।

बिहार में एक जिला है सिवान, प्रसिद्ध भी और विख्यात भी, उसके अलग अलग कारण है, सिवान में ही एक विधानसभा है रघुनाथपुर, इसी रघुनाथपुर के सँठी गावँ में माँ भारती के सेवक, सैनिक चन्द्रमा सिंह जी के यहां एक बालक का जन्म होता है, जो आगे चल कर मेहनत और संघर्ष के रास्ते ऐसी सफलता पाता है जिसकी गूंज बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के गलियारों तक होती है, जो देश के हर बड़े व्यक्ति का इलाज भी करता और और "दर्द मुक्त बिहार" के सपने को साकार भी करता है।


दिल्ली और मुम्बई में डॉ राजीव के मरीजो में देश के नामी कलाकार, क्रिकेटर, राजनेता होते हैं, सब कुछ एकदम रील लाइफ की तरह रियल में होता है, पर डॉ राजीव के दिल मे बिहार था, वो वापस पटना आये और साईं हेल्थ केअर की शुरुवात की, "दर्द मुक्त बिहार" का मुहिम शुरू किया। तब लोगो को लगा एक फिजियो डॉक्टर की क्या अहमियत, पर डॉ राजीव के मेहनत, कौशल, आधुनिक इलाज प्रद्धति ने सब कुछ बदल दिया। साईं हेल्थ केअर में मरीजो को रहना और खाना की सुविधा मुफ्त देकर एक ऐसी मिशाल कायम की, जो बिरले ही कही आपको देखने को मिले। साथ ही अस्पताल में डॉ राजीव ने सैकड़ो युवओं को ट्रेनिंग देने का काम किया, बिहारी युवओं को रोजगार देने का काम किया आज कितने ही युवा यहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने क्लीनिक के माध्यम से लोगो की सेवा भी कर रहे है, उन सब के प्रेरणा और आदर्श हैं डॉ राजीव।

गावँ गावँ जाकर डॉ राजीव में निशुल्क कैम्प लगाए, हजारों का इलाज निशुल्क किया, लोगो को जागरूक किया और पटना स्थित अस्पताल को विश्वस्तरीय बनाया, सारे आधुनिक उपकरण लगाए, बिना आपरेशन लोगो के दर्द को कम करना शुरू किया, तब जाकर आज दर्द मुक्त बिहार का अभियान सफल हुआ, लोग जागरूक हुए।

निशुल्क कैम्प, लोगो की सहायता ने डॉ राजीव को दिलो में जगह दिलाया, जरूरतमन्दों को मसीहा मिला और बिहार को एक सफल चिकित्सक!! सलाम डॉ राजीव कुमार सिंह!!
 

0 Response to "बिहार को दर्द मुक्त बनाने के अभियान के नायक, साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ राजीव कुमार सिंह के बारे में आप भी जान लें ये बातें"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article