
योग दिवस पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर किया योग
पटना सिटी : विश्व योग दिवस पर आज कैरियर कम्प्यूटर सेंटर परिसर में योग का आयोजन किया गया। प्रातः 7 बजे के योग कार्यक्रम की शुरुआत में सचिव तारा मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट सत्येंद्र कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया एवम सूक्ष्म योग, कठिन योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया। बड़े स्क्रीन पर बाबा राम देव का रिकॉर्डिंग भी चलाकर योग का अभ्यास कराया गया। बड़ी संख्या में कैरियर कम्प्यूटर सेंटर के विद्यार्थियों ने योग शिविर में भाग लिया और प्रसन्नता व्यक्त किया। योग के पश्चात पेय जल, चना और गुड़ का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष राज किशोर चौरसिया, प्रांतीय संगठन मंत्री बी एन कपूर, शाखा संगठन मंत्री राज किशोर कश्यप, द्वारका प्रसाद कश्यप, नंद किशोर चौरसिया, कन्हैया कुमार, प्रणव कुमार सहित अनेक छात्र शामिल हुए। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
0 Response to "योग दिवस पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर किया योग"
एक टिप्पणी भेजें