
इन्फेंट जीसस स्कूल के बच्चों ने योग कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
इन्फेंट जीसस स्कूल के बच्चों ने योग कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
पटना सिटी : इन्फेंट जीसस स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है. योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है. स्कूल के निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता, प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ, स्कूल की पी.आर.ओ शुभदा कुलकर्णी उपस्थित रहें. उन्होंने बच्चों के साथ योग कर उन्हे प्रेरित भी किया. निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता, प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ ने बच्चों को योगासन के लिए प्रेरित किया और बच्चों को नियमित योगाभ्यास करने और उसके फायदे के बारे में भी बताया. कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया. कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों द्वारा योग दिवस पर एक गीत की प्रस्तुति हुयी और कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक के छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया.
0 Response to "इन्फेंट जीसस स्कूल के बच्चों ने योग कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस"
एक टिप्पणी भेजें