Advertisment

Advertisment
तिलकपुर पंचायत में डीलर की मनमानी की खबर झुटी ,सभी राशन कार्ड धारियों को ससमय मिल रहे है राशन

तिलकपुर पंचायत में डीलर की मनमानी की खबर झुटी ,सभी राशन कार्ड धारियों को ससमय मिल रहे है राशन

 

तिलकपुर पंचायत में डीलर की मनमानी की खबर झुटी ,सभी राशन कार्ड धारियों को ससमय मिल रहे है राशन*

भागलपुर सुलतानगंज के तिलकपुर पंचायत मे डिलर कि मानमानी कि खबर कथा कथीत अखबार मे प्रकाशित होने पर ग्राउंड रिपोर्ट करने पर खबर झुठा साबित हुआ ।वहीं लाभुकों ने बताया कि डिलर निशा कुमारी के द्वारा समय राशन दिया जा रहा हैं।कथा कथीत अखबार मे खबर प्रकाशित मे लिखा गया था।कि डिलर निशा कुमारी के भाई राजीव कुमार द्वारा राशन कार्ड धारकों को युनिट के हिसाब से गेहूं नहीं दिया जा रहा हैं।वहीं राशन कार्ड धारक ने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं हैं।डीलर निशा कुमारी का भाई राजीव कुमार नहीं हैं।वह जनवितरण प्रणाली दुकान के स्टाफ रुम मे कार्यरत हैं।और युनिट के हिसाब से सभी राशनकार्ड धारियों को ससमय राशन वितरण किये जा रहे हैं। वही इसको लेकर राशन कार्डधारक किरण देवी, सदानंद सिंह ने बताया की हमलोग को ससमय उचित मूल्य पर राशन दिया जा रहा हैं। लेकिन हम लोगो को जिला प्रशासन और बिहार सरकार से मांग करते है की उसना चावल दिया जाय।इस दौरान कई राशनकार्ड धारी एवम डीलर मौजूद थे ।

0 Response to "तिलकपुर पंचायत में डीलर की मनमानी की खबर झुटी ,सभी राशन कार्ड धारियों को ससमय मिल रहे है राशन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article