
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भेंट किये और जांच शिविर लगााया
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भेंट किये और जांच शिविर लगााया
पटना 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज एक्जीबिशन रोड के पुष्पविहार अपार्टमेंट के सोसाइटी में रहनेवाले लोगों के बीच गमले में पौधे भेंट किये गये, साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। सोसाइटी में उपस्थित मेडिवर्सल के फाउंडर डायरेक्टर श्री नवनीत रंजन एवं निदेशक जयंत गांधी ने बताया कि हरियाली के बिना धरती पर किसी भी प्रकार का जीव संभव नहीं है। पर्यावरण बचाने के लिए मिटटी भी बचाना है और पेड पौधे को भी बचाना जरुरी है।
मालूम हो कि कंकडबाग स्थित मल्टी सुपरस्पेशयलिटी हास्पिटल की ओर से इनदिनों स्वस्थ पटना अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज एक्जीबिशन रोड स्थित पुष्पविहार अपार्टमेंट में निशुल्क जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें बीपी, शुगर, इसीजी व डाक्टर से परामर्श भी किया गया। पिछले दिनों अस्पताल की ओर से फ्रेजर रोड के संतोषा अपार्टमेंट में करीब 200 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया।
पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा वितरण व जांच शिविर आयोजित करने के संबंध में मार्केटिंग हेड संजीव कुमार ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर मेडिवर्सल के शुभाजीत दत्ता, मनीष कुमार , डा अजय कुमार, मनिंदर, राजेश सुरेका, गुडडू, विनोद चैधरी, धर्मेन्द्र कुमार व राजकुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
0 Response to "पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भेंट किये और जांच शिविर लगााया"
एक टिप्पणी भेजें