
डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने. क्राइम कंट्रोल को लेकर कई थाना थानाध्यक्षों के साथ किये संयुक्त बैठक
*डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने. क्राइम कंट्रोल को लेकर कई थाना थानाध्यक्षों के साथ किये संयुक्त बैठक*
भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में डीएसपी डॉ .गौरव कुमार ने कई थाने के थाना प्रभारी के साथ क्राईम कंट्रोल को लेकर संयुक्त बैठक किये।बैठक के दौरान डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए की भूमि विवाद का निपटारा एवं फरार चल रहे है अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिये।साथ ही अबैध बालु खनन पर रोक लगाने का भी आवश्यक. निर्देश देते हुए ।श्रावणी मेला मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा किये गए।इस दौरान डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने मिडिया को बताया कि क्राइम कंट्रोल को लेकर क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक किये गए।
बैठक मे भुमि विवाद का निपटारा एंव, फरार चल रहे अभीयुक्तो कि गिरफ्तारी ,अबैध बालु खनन पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिये गए है।साथ ही श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर बाहर से आने वाले कांवडियों कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा अच्छी क्वालिटी लगाने के लिए गंगा घाट एंव.जगह जगह पुलिस बल कि तैनाती को लेकर तैयारी कि जा रही है।जिससे किसी भी भक्तों को परेशानी न हो।कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कांवडिया क्षेत्र मे सभी थानों मे बैठक कि जाने कि भी बात कही।इस दौरान सरकिल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर,सुलतानगंज थाना अध्यक्ष लाल बहादुर,बाथ थाना अध्यक्ष मणिष कुमार,अकबरनगर थानाध्यक्ष मनोज मेहता,शांहकुण्ड थानाध्यक्ष, सजौर थानाध्यक्ष, जगदीशपुर थानाध्यक्ष, गोराडीह थानाध्यक्ष मौजुद थे।
0 Response to "डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने. क्राइम कंट्रोल को लेकर कई थाना थानाध्यक्षों के साथ किये संयुक्त बैठक"
एक टिप्पणी भेजें