Advertisment

Advertisment
कोरोना वॉरियर का सम्मान कैंसिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : एल. बी. सिंह

कोरोना वॉरियर का सम्मान कैंसिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : एल. बी. सिंह

कोरोना वॉरियर का सम्मान कैंसिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : एल. बी. सिंह

पटना : जन स्वास्थ्य कल्याण समिति पटना के द्वारा कोविड-19 में संस्थान के चिकित्सक एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला लिया जो देश में आई कोरोना महामारी में अपने जान के प्रवाह किये बिना जन मानस की सेवा दिये है उन्हें कोरोना वॉरियर सम्मान पत्र देना सर्वोत्तम कार्य है, लेकिन उन्हें सम्मानित नहीं करना, इसका मलाल समिति के सचिव एल.बी. सिंह को रहेगा. वहीं जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि सम्मान कार्यक्रम स्थगित होना यह बेहद हीं शर्मनाक है जिससे चिकित्सकों का मनोबल भी टूट रहा है. बार-बार कार्यक्रम का तिथि घोषणा होने के बाबजूद जानबुझ कर स्थगित किया जा रहा है.

     विदित हो कि वर्तमान समय में जन स्वास्थ्य कल्याण समिति पटना ने माननीय मोदी जी का आठवाँ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पुनः अनुरोध पर सम्मान समारोह करने का निवेदन किया गया था. विदित हो कि डा० मनीष मंडल अधीक्षक द्वारा डा० नर्सिंग का लिस्ट जो उपलब्ध कराया गया था. उस लिस्ट से वर्तमान निदेशक आशुतोष विश्वास द्वारा ख़ारिज किया गया. आगामी 25 जून को आई०जी०आई०एम०एस० कैम्पस, बेली रोड, पटना में कार्यक्रम होना तय था, लेकिन उसे कैंसिल किया गया. जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा० एल० बी० सिंह को हमेशा मलाल रहेगा. कोरोना महामारी में अपने जान की परवाह किए बिना जिन्हें जनमानस की सेवा दिए है उन्हेें कोरोना सम्मान पत्र देने में परमिशन अनुमति लेटर नही उपलब्ध कराने में ढोलमोल नीति अपना रहे है. जिसके कारण समिति के सचिव एल.बी.सिंह दुखित है. वहीं सम्मानित नहीं करने का मूल कारण पूर्व निदेशक द्वारा जारी लिस्ट है. जिसके कारण देश सेवा में लगे चिकित्सकों का हुआ अपमान.
 

0 Response to "कोरोना वॉरियर का सम्मान कैंसिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : एल. बी. सिंह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article