
आज मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी के तत्वाधान में पटना सिटी के विभिन्न स्लम एरिया में सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया
आज मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी के तत्वाधान में समिति के संस्थापक सदस्य युवा समाजसेवी उद्यमी स्वर्गीय निशांत सराफ की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर पटना सिटी के विभिन्न स्लम एरिया में सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शिवप्रसाद मोदी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया इस अवसर पर पानी की बोतल कॉपी पेंसिल पेंसिल बॉक्स टॉफी बिस्कुट का वितरण किया गया सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार निशांत सराफ में समाज सेवा की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी वह अपने आप एक मिसाल थी किसी गरीब बच्ची की शादी कर नी हो किसी बेसहारा को सहारा देना हो या कोई भी धार्मिक अनुष्ठान हो निशू हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करता थे वह एक शांत स्वभाव का हंसमुख व्यक्ति थे इसी कारण आज वह सभी के दिल में अपनी छाप छोड़ गए थे आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर समिति परिवार उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती है इस अवसर पर मंगल तालाब स्थित सलम बस्ती से इसकी शुरुआत हुई उसके पश्चात पटना सिटी के तीन स्थानों पर वितरण किया गया समारोह में समिति के सचिव राजकुमार गोयनका सुभाष पोद्दार अशोक बंका राजेश डोलिया राजू बागला राहुल अग्रवाल अजय अग्रवाल राजेश देवड़ा राकेश शाह सनी साह उपस्थित थे
0 Response to "आज मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी के तत्वाधान में पटना सिटी के विभिन्न स्लम एरिया में सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया "
एक टिप्पणी भेजें