
कंगन घाट पर बड़ी संख्या में प्राणायाम कर मनाया योग दिवस पीएम मोदी के भाषण को लोगों ने किया आत्मसात्
पटना सिटी 21 जून विश्व योग दिवस ,कोरोना संक्रमण काल के दो बरसों बाद पटना साहिब कंगन घाट पर योग महोत्सव की अद्भुत बेला प्रातः बेला में दिखाई पड़ी ।पटना साहिब योग समिति की ओर से आयोजित योग महोत्सव में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।योग महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्य मंत्री श्री मती रेणु देवी ,तख़्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि भाई रणजीत सिंह गौहर ए मस्किन,प्रदेश के संगठन महामंत्री भिखु भई दलसानिया एवं दींघा विधायक संजीव चौरसिया ने सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रो के साथ दीप्रज्ज्वलन द्वारा की।उद्घाटनकर्त्ता उपमुख्य मंत्री श्रीमती रेणु देवी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने संपूर्ण देश में योग की अलख जगायी है आज पूरा विश्व योगविधा को आत्मसात कर रहा है।
मुख्य ग्रंथी भाई रणजीत सिंह गौहर ने कहा कि शरीर ईश्वर रूपी है । अश्वस्त होना भगवान को अपमान करना है।ध्यान - योग द्वारा अध्यात्म की अनुभूति की जा सकती है।योग समिति के संयोजक संजीव कुमार यादव ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं योगकर्मियों को टी शर्ट देकर स्वागत किया।कंगन घाट पर बड़े साइज़ के लगे एलईडी स्क्रीन के ज़रिए मैसूर से लाइव प्रसारण द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संबोधन बड़ी संख्या में उपस्तिथ लोगों ने सुना।योग विधा का संचालन समिति सचिव एवं पतंजलि के केंद्रीय प्रभारी अजीत कुमार एवं योगाचार्य दीपक कुमार के सान्निध्य में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित व्य्याम के साथ प्रस्तुत किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन तख़्त हरिमंदिर साहिब प्रबंधन कमिटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह ने की समापन के वाद मुख्य अतिथियों ने गुरघर में मत्था टेका एवं लंगर चखा । समस्त योगकर्मियो के बीच प्रसाद - पानी का वितरण किया गया। इस मौक़े पर पाटलिपुत्र परिषद अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवार गंगा सेवा दल समन्वय समिति के संस्थापक डॉ राजीव गंगौल,अध्यक्ष पूर्व DSP विजय कुमार यादव , मनोज कुमार पार्षद प्रतिनिधि ,पतंजलि योग पीठ के सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, रेणु देवी सरदार हरवंश सिंह ,सरदार दलजीत सिंह ,सरदार दिलीप सिंह,अमित कुमार , संजीव कुमार, संजय कुमार,शिव प्रसाद मोदी , सुनीता गुप्ता ,सृजन केशब सिंह , सहित दर्जनो सदस्य सक्रिय दिखे।
0 Response to "कंगन घाट पर बड़ी संख्या में प्राणायाम कर मनाया योग दिवस पीएम मोदी के भाषण को लोगों ने किया आत्मसात्"
एक टिप्पणी भेजें