
आगामी 25 जून को सीमेज के नये सत्र का होगा आगाज
पटना : सिमेज कॉलेज द्वारा नये सत्र में नामांकित छात्रों के स्वागत के लिए 'शुभारंभ 2022' नामक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वॉलीबुड से जाने-माने फिल्म कलाकार, पार्श्व गायक तथा कॉमेडी जगत की दुनिया से जाने-माने कलाकार आएंगे तथा अपनी प्रतिभा से उपस्थित हजारों लोगों का मनोरंजन करेंगे. यह जानकारी सिमेज में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने दी. उन्होने बताया कि 'सिमेज कॉलेज द्वारा 25 जून को 'शुभारंभ 2022 कार्यक्रम का आयोजन 'बापू सभागार, अशोका कन्वेन्शन सेंटर, गांधी मैदान के निकट, पटना' में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में कुल तीन सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे. उदघाटन सत्र में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मौजूद रहेंगी. पहले सत्र में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा का कार्यक्रम होगा. अखिलेन्द्र मिश्रा चर्चित टीवी सीरियल 'चंद्रकाता' में 'क्रूर सिंह' की भूमिका निभाते थे. उन्होने कई बॉलीवुड फिल्मों जिससे 'लगान', भगत सिंह इत्यादि में भी अभिनय किया है. अखिलेन्द्र मिश्रा 'रंगमंच परंपरा' मुंबई के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद पर आधारित अपने एकल नाटक 'स्वामी विवेकानंद का पूनपार्ठ' का खूबसूरत मंचन करेंगे, जिसका लेखन तथा निर्देशन भी अखिलेन्द्र मिश्रा ने ही किया है.दूसरे सत्र में देश के जाने माने कॉमेडियन सुदेश लहरी के कॉमेडी का कार्यक्रम आयोजित होगा. सुदेश लहरी देश के जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं तथा उन्होने सलमान खान के साथ 'रेडी' फिल्म में अपने कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन किया है. उन्होने 'ग्रेट इंडियनलाफ़्टर चैलेंज', कॉमेडी नाइट्स, कपिल शर्मा शो तथा कई अन्य कार्यक्रमों में अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन किया है. टीवी पर सुदेश लहरी तथा कृष्णा की जोड़ी काफी फेमस है.तीसरे सत्र में देश के प्रतिष्ठित पार्श्वगायक पदमजीत सेहरावत दिवंगत गायक के०के० की याद में भावभीनी संगीतमय श्रद्धांजलि देंगे तथा मोटिवेशनल म्यूजिकल टॉक शाला प्रस्तुत करेंगे. साथ ही वह अपनी प्रेरणादायी कविताओं को भी ओजपूर्ण अंदाज मे सुनाएँगे. वह अपनी संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से गीतों, कविताओं तथा संगीत का ऐसा संसार रचेंगे, जो प्रेरणा से भरपूर होगा तथा उपस्थित जनसमुदाय को ऊर्जान्वित करेगा. वहीं प्रेस कोन्फ्रेंस में सिमेज की सह-निदेशिका मेघा अग्रवाल तथा डीन नीरज पोद्दार, एचओडी नितीश रोहतगी और अमित शुक्ला भी मौजूद थे.
0 Response to "आगामी 25 जून को सीमेज के नये सत्र का होगा आगाज"
एक टिप्पणी भेजें