
नूपुर शर्मा के समर्थन में सनातन एकता मंच के द्वारा समर्थन यात्रा
नूपुर शर्मा के समर्थन में सनातन एकता मंच के द्वारा समर्थन यात्रा
पटना सिटी दिनांक 12-6-2022बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और हिंदू धर्म के समर्थन में सनातन एकता मंच के बैनर तले समर्थन यात्रा का आयोजन किया गया। पटना सिटी के मालसलामी सिमली महारानी स्थान से निकल कर सिमली,नुरूद्दिंगंज,माधव मिल होते हुए मालसलामी को पहुंचा।
समर्थन यात्रा का नेतृत्व कर रहे मनीष कुमार ने कहा की नूपुर शर्मा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। जो लिखा है वही उन्होंने कहा है। इसके बावजूद लोगों की भावनाओं को देखते हुए भाजपा ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है और उनका विरोध किया जा रहा है उसका हम विरोध करते हैं। जरूरत पड़ने पर सनातन एकता मंच भी नूपुर शर्मा के समर्थन में सड़को पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस समर्थन यात्रा में विश्वनाथ यादव, रिंकु गुप्ता, रंजीत सिंह, विवेक मेहता, कुंदन गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, पीयूष पांडेय, प्रदीप शर्मा, पंकज कुमार, अजित यादव, ईशु यादव, जयराम गुप्ता, पंकुल सिन्हा, सोनू कुमार, विश्वनाथ गुप्ता, चिक्कू कुमार कन्हाई यादव, अभय गुप्ता, अभिषेक मेहता, रितिक मौर्य, संजीत सुमन, अर्जुन यादव,अंश शर्मा,नवनीत कुमार,रजत कुमार,नितिन यादव सहित कई लोग शामिल रहें ।
0 Response to "नूपुर शर्मा के समर्थन में सनातन एकता मंच के द्वारा समर्थन यात्रा "
एक टिप्पणी भेजें