Advertisment

Advertisment
श्री श्री जगत जननी माता जगदम्बा विकाश समिति के द्वारा दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया

श्री श्री जगत जननी माता जगदम्बा विकाश समिति के द्वारा दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया

श्री श्री जगत जननी माता जगदम्बा विकाश समिति के द्वारा दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । जिसको लेकर आज रविवार को मोगलपुरा छोटी बाज़ार गांधी स्थान से 251 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया ।

 आयोजनकर्ता दिव्य राज विनायक ने बताया कि जगत जननी मां जगदम्बा की प्रतिमा के स्थापना का दूसरे वार्षिक उत्सव को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया ये कलश यात्रा मोगलपुरा छोटी बाजार से निकल कर बॉली मोड़,पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज,सिटी कोर्ट के रास्ते होते हुए भद्रघाट गंगा के तट पर जहां मंत्रोचारण के बाद गंगा का पावन जल कलश में भरा गया । 

जिसके बाद सभी महिलाएं कलश लेकर वापस मंदिर की ओर बढ़ी । कल सोमवार को मंदिर परिसर में ही माता रानी का भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा और विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा  

इस मौके पर कलश यात्रा में डॉ अजय प्रकाश जी का स्वागत संजय अलबेला के द्वारा अंगवस्त्र से किया गया । कलश यात्रा में शामिल श्रहालुओं में वार्ड 60 की पार्षद शोभा देवी,राजेश मेहता,समिति के अध्यक्ष अशोक दास, गुंजन सिन्हा जितेंद्र कुमार मनीष कुमार, बलराम चौधरी, उज्जवल,गीता देवी,मनोरमा देवी, मीना देवी, और गुड़िया देवी खुशबू कुमारी सियादेवी इत्यादि सैकड़ों श्रहधालु उपस्थित रहें
 

0 Response to "श्री श्री जगत जननी माता जगदम्बा विकाश समिति के द्वारा दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article