
जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में एक बैठक जक्कनपुर शोषित समाज दल के कार्यालय में हुई बैठक
जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में एक बैठक जक्कनपुर शोषित समाज दल के कार्यालय में हुआ,बैठक में प्रीपेड विद्युत मीटर लगाए जाने विरोध में,300युनिट विद्युत निशुल्क उपभोक्ता मिले, विद्युत दर में वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में ,कमर्शियल कूड़ा टैक्स और पानी टैक्स लगाए जाने के विरोध मेंऔर सैदपुर-पहाड़ी नाला को पाटकर सड़क निर्माण कराने के माॅग को लेकर ,आगामी 27 जून को गर्दनीबाग होने वाले महाधरना सफल बनाने लिए बैठक में गम्भीरतापूर्वक विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता शोषित समाज दल के पटना जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने किया और कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संजय श्याम ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता ने कहा कि प्रीपेड विद्युत मीटर सभी दृष्टी से जनविरोध, गरीब विरोधी,महिलाए विरोधी और किसान विरोध के साथ साथ बिधुत विभाग के कर्मचारी विरोधी भी है यह मीटर बिधुत उपभोक्ता के घरो या प्रतिष्ठान बिल्कुल ही लगाने लाइक नही है चुकी बिहार एक गरीब राज्य है यहा नीति आयोग केआकरे अनुसार 51•91 प्रतिशत गरीबी रेख से नीचे जीवन जीने लिए मजबूर है 30 फीसदी घरो में शौचालय नही हैऔर आज भी 47 व्यक्ति के पास किसी तरह मोबाईल नही है 30से 35 प्रतिशत व्यक्ति के पास ही स्मार्ट मोबाइल है और जिनकी आवादी आधी है महिलाए के पास तो मात्र 15 से 20 प्रतिशत मोबाईल है ऐसी परिस्थिति में प्रीपेड मीटर रिचार्ज करना कितना कठिन होगा।अगर आप के पास मोबाईल है भी तो प्रीपेड मीटर को रिचार्ज रखने के लिए मोबाईल को भी हमेश नेट रिचार्ज रखना होगा । इससे उपभोक्ता पर अधिक एंव अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढे गा। अब तो साइबर अपराधियों द्वारा बिजली कनेक्शन के काटने के नाम पर विद्युत उपभोक्ता को लाखों लाख रुपया उनके अकाउंट से ठगी करने का काम कर शुरू हो गया है और साइबर के गड़बड़ी के कारण उपभोक्ता को पेसू के विभिन्न विभिन्न डिवीजन बिल जमा करने के उपरांत भी 4 से 5 घंटा तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सका ,बाद में जब उपभोक्ता हंगामा किया तब जाकर विद्युत कर्मी पुराने ढंग से उनका बिजली आपूर्ति शुरू किया। प्रीपेड मीटर के संबंध में श्री मेहता ने यह भी कहा कि प्रीपेड मीटर खरीदने का एग्रीमेंट लगभग 800 करोड़ का हुआ था और अब 11100 करोड़ मीटर लगाने पर खर्च करने योज ना है जो गरीब प्रदेश के लिए बिल्कुल ही अनुचित है जबकि स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर कहीं से भी त्रुटिपूर्ण नहीं है अगर उपरोक्त राशि को बिजली विभाग के विकास एवं थर्मल पावर बनाने में लगा दिया जाता तो प्रदेश को बहुत ज्यादा फायदा होता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्युत उपभोक्ता महासंघ के मुख्य संरक्षक राम भजन सिंह यादव जी समाजसेवी सुदर्शन सिंह, संतोष वैश्य, समाजसेवी राम अनुज सिंह, दिलीप कुमार, मुन्ना साव ,मुकेश कुमार चौधरी, सुबोध कुमार ,रामचंद्र ठाकुर, चिंटू पासवान, प्रदीप कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, राजेश रजक ,छोटू राम, डॉ बृज लाल गुप्ता लल्लन शर्मा परमानंद कुमार, विद्या ठाकुर, विजय रजक इत्यादि प्रमुख व्यक्ति बैठक में उपस्थित हुए।
0 Response to "जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में एक बैठक जक्कनपुर शोषित समाज दल के कार्यालय में हुई बैठक"
एक टिप्पणी भेजें