.jpg)
विधायक नंदकिशोर यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए छोटी पटनदेवी मंदिर में हवन-पूजन
पटना सिटी : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व पटना साहिब के लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर यादव के अस्वस्थ होने की खबर पाकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं में उदासी छा गयी है. पटना साहिब भाजपा पूरब द्वार मंडल के कार्यकर्ताओं ने सिद्ध पीठ श्री छोटी पटन देवी मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जप एवं हवन पूजन कर जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. श्री छोटी पटन देवी मंदिर के आचार्य विवेक द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन हवन संपन्न करवाया.
इस मौके पर पूरब द्वार मंडल के अध्यक्ष राजू जायसवाल, पटना महानगर के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल, महानगर प्रवक्ता राजेश शाह, महानगर मंत्री सुजीत मेहता, विनय कुमार बिट्टू, जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, प्रमोद मिश्रा, बंटी यादव, माया देवी, पिंकी कुमारी, राजेंद्र चौधरी, प्रेम सिन्हा, देवेंद्र सिंह, सुजीत अकेला, हिमांशु मिश्रा, संतोष जयसवाल, जगन्नाथ शर्मा, दिलीप शर्मा, बबलू जायसवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
0 Response to "विधायक नंदकिशोर यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए छोटी पटनदेवी मंदिर में हवन-पूजन "
एक टिप्पणी भेजें