Advertisment

Advertisment
अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद को मजबूती से सफल बनाएगी जाप : राजू दानवीर

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद को मजबूती से सफल बनाएगी जाप : राजू दानवीर


 *अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद को मजबूती से सफल बनाएगी जाप : राजू दानवीर*

*किसान के बाद केंद्र सरकार ने बनाया सेना को निशाना, जो बर्दाश्त नहीं : दानवीर*

जाप युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि रोज़गार संघर्ष संयुक्त मोर्चा एवं सेना भर्ती जवान मोर्चा द्वारा कल 18 तारीख को आयोजित बिहार बंद का आयोजन किया गया है। इस बंद को जन अधिकार युवा परिषद के साथी पूरी मजबूती के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनायें, ताकि केंद्र में बैठी तानाशाह सरकार की नींद खुले। और अग्निपथ योजना को वापस ले। हम सेना के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे





दानवीर ने कहा कि आज जो देश जल रहा है, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। यह सरकार बार बार अपनी गलत नीतियों से युवाओं को ठेंस पहुंचाती है। दानवीर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था, जिसको ताक पर रख कर देश की मौजूदा सरकार किसान के बाद अब जवान को तबाह करने की योजना बना रही है। आजादी के अमृत महोत्सव और 8 साल का जश्न विवादों से भरा है।

उन्होंने कहा कि विज्ञापनों से अपनी नाकामी छुपाने वाली सरकार ने देश दुनिया में हर जगह देश को शर्मसार किया है। 8 साल में इस सरकार ने सब कुछ बेच दिया। नौकरी खत्म कर दी। अब सेना को बर्बाद करने का पूरा प्लान कर लिया है। 56 इंची वाले फर्जी राष्ट्रवादी लोग आज हमारे देश के सच्चे राष्ट्रप्रेमियों पर अग्निपथ योजना लागू कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। यह योजना राष्ट्रविरोधी योजनाओं की तरह प्रतीत हो रहा है। इसे केंद्र सरकार तुरंत वापस ले और सभी युवाओं एवं सेनाओं से माफी मांगे।

0 Response to "अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद को मजबूती से सफल बनाएगी जाप : राजू दानवीर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article