
आईएससी 12वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
आईएससी 12वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
पटना सिटी : जीसस एंड मैरी एकैडमी पटना सिटी अपने आपको यहां के निवासियों की अपेक्षा पर ISC,12वीं में शत-प्रतिशत बच्चों को सफलता दिलाकर खरा उतरा. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य पूजा एन शर्मा ने उच्च आह्लाद प्रकट करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यहां के बच्चे एवं शिक्षकगण धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बच्चों को सफलता की राह में आने वाली हर बाधाओं को आसान करते हुए कड़ी मेहनत के लिए उन्हें प्रेरित किया. विशेषकर यहां पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों के साथ ही अभिभावकगण विशेष धन्यवाद के पात्र हैं. जिन्होंने इस विद्यालय पर विश्वास करते हुए अपने बच्चों को लगनशील एवं कठिन परिश्रम करने में हर संभव सहायता प्रदान की. इस विद्यालय के 12वीं बोर्ड में 90% अंक लाकर आरुषि सिंह ने प्रथम स्थान, 86% अंक लाकर स्वीटी कुमारी ने दूसरा स्थान तथा 85 प्रतिशत के साथ शुभ लक्ष्मी ने तृतीय स्थान लाकर विद्यालय के साथ-साथ अपने शहर का नाम रोशन किया. इसके साथ-साथ अधिकतर विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया. यद्यपि विद्यालय के सभी बच्चों ने 12वीं में सफलता हासिल करके विद्यालय को ही नहीं पटना सिटी को भी गौरवशील किया है. इस मौके पर विद्यालय संस्थापक अंब्रोस पैट्रिक और अभिषेक पैट्रिक ने भी बच्चों की सफलता को सराहा और बधाई व शुभकामना दी.
0 Response to " आईएससी 12वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने लहराया परचम"
एक टिप्पणी भेजें