
स्व.राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण
स्व.राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण
पटना सिटी : वरीय समाजसेवी एवं गंगा सेवा समिति खाजेकलां घाट के संस्थापक सदस्य स्व. राजेश बाबू कसेरा जी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र सुजीत कुमार कसेरा, पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार 'अन्नू कसेरा', सुबोध कुमार सोनू एवं उनके परिवार की ओर से पटना सिटी स्थित सेंट एन्स स्कूल के प्रांगण में पीपल, मोहगनी एव नीम के सैकड़ो पेड़ लगाया गया और साथ- साथ स्कूल के सभाकक्ष में पर्यावरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल विक्टर अल्फोंस, सुजीत कसेरा, कन्हैया पटेल, अन्नू कसेरा ने विस्तार से पर्यावरण पर बच्चो के बीच चर्चा किया. विदित है स्व. राजेश बाबू कसेरा के पुण्य स्मृति में त्रिमासिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार चल रहा है. पटना के कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में शत्रुघन कुमार, गौरी शंकर सर, पप्पू पटेल, फहीम जी, विध्याधर, पुष्पा बहादूर, आलोक सर, पंकज कुमार, देवस्य कसेरा, अदिति कुमारी, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, पूर्वी कुमारी, अंशिका कुमारी के साथ-साथ स्कूल के सैकड़ो छात्र एवं छात्रा शामिल थे.
0 Response to "स्व.राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण"
एक टिप्पणी भेजें