
12 जुलाई को पटना जाने से पहले यातायात व्यवस्था का निर्देश जान लें
12 जुलाई को पटना जाने से पहले यातायात व्यवस्था का निर्देश जान लें
• 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे पटना
पटना : बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे भाग. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर दिए गए कई निर्देश. गौरतलब है कि कार्यक्रम समाप्ति होने तक यातायात व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी. यातायात सामान्य होने तक (सिर्फ एम्बुलेंस / आपातकालीन वाहन / शव वाहन /विशिष्ट महानुभाव जिनका आवासन हो / पासधारक वाहन को छोड़कर सभी के लिए निर्देश जारी)
• सामान्य एवं व्यावसायिक वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था :-
1. आर0 ब्लॉक आर०ओ०बी० उपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ये सभी वाहन वीरचन्द पटेल पथ होते हुए आयकर गोलम्बर से बेली रोड होते हुए पश्चिम की ओर जा
सकते हैं।
2. भिखारी ठाकुर पुल उपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। भिखारी ठाकुर पुल
उपर से हार्डिंग रोड जाने वाले वाहन मीठापुर ओवरब्रीज उपर से गर्दनीबाग / मीठापुर सब्जीमंडी की ओर जा सकते हैं।
3. आर0 ब्लॉक नीचे से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ये वाहन आर० ब्लॉक चौराहा
से अटल पथ की ओर जा सकती है।
4. मँगल्स रोड से हार्डिंग रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ये सभी वाहन आर० ब्लॉक चौराहा
की ओर जा सकती है।
5. मैंगल्स रोड में सप्तमूर्ति गोलम्बर से दारोगा राय स्मारक की तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
6. दारोगा राय स्मारक से मैंगल्स रोड एवं इको पार्क की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
7. आई०पी०एस० मेस मोड़ से राजेन्द्र चौक की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
8. माल रोड में 15 नं० पुल के नीचे से सचिवालय गेट नं0-01 की ओर वाहनों का परिचालन
प्रतिबंधित रहेगा।
9. 15 नं० पुल उपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन सीधे पूरब
गर्दनीबाग की ओर एवं पश्चिम चितकोहरा/अनिसाबाद की ओर जा सकती है।
10. चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन रोड / हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
11. दिनांक- 12.07.2022 को 04:00 बजे अपराह्न से कार्यक्रम समाप्ति / यातायात सामान्य
होने तक जिन वाहनों को हवाई अड्डा जाना हो वे डुमरा टी०ओ०पी० से राईडिंग रोड होते हुए जा सकते हैं।
0 Response to "12 जुलाई को पटना जाने से पहले यातायात व्यवस्था का निर्देश जान लें"
एक टिप्पणी भेजें