Advertisment

Advertisment
रोटरी सम्राट ने धूम-धाम से मनाया 14वां प्रतिस्थापना समारोह

रोटरी सम्राट ने धूम-धाम से मनाया 14वां प्रतिस्थापना समारोह


 रोटरी सम्राट ने धूम-धाम से मनाया 14वां प्रतिस्थापना समारोह 

पटना सिटी : रोटरी पटना सिटी सम्राट के 14 वें प्रतिस्थापना समारोह धूम-धाम से मना. कार्यक्रम का भव्य आयोजन के एल-7 होटल में मनाया गया. रो. गोविंद चौधरी ने विधिवत रूप से सत्र 2022-23 के अध्यक्ष का कालर पूर्व अध्यक्ष सुधीर प्रभात से एक्सचेंज करते हुए अधिकृत रूप से पदभार ग्रहण किया. वहीं नये रोटरी सत्र के सचिव अभिषेक राज ने भी अपना कॉलर पूर्व सचिव संजय सिन्हा से एक्सचेंज करते हुए रोटरी प्रोटोकॉल का निर्वाह किया. समारोह में रोटरी परिवार के सदस्यों के साथ साथ बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. समारोह का विधिवत उद्धाटन विशिष्ट अतिथि पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव, डीजीएन विपिन चाचन एवं पीडीजी बिंदु सिंह उपस्तिथ थे. 14 वें प्रति स्थापना समारोह पर रोटरी सम्राट ने जरूरतमंदों के बीच साइकिल, व्हील चेयर, ट्राईसाईकिल और ऑटो रिक्शा का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन रो. पूजा एन शर्मा के साथ रो. उत्कर्ष प्रकाश ने किया. अतिथियों का स्वागत चेयरमैन प्रकाश वर्णवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन आगामी रोटरी सत्र (2023-24) के चयनित अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया.


 निवर्तमान मेयर सीता साहू, पूर्व मेयर अफजल इमाम, वार्ड पार्षद विनोद कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद किरण मेहता, पटना उच्च न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार सरीखे समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे. स्थापना दिवस के अवसर पर आज रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से अतिथियों की मौजूदगी में मालसलामी स्थित आर्य गांधी कन्या विद्यालय और शरीफ़ागंज स्थित बालक मध्य विद्यालय के मेधावी छात्रों को नई साईकिल प्रदान किया गया. रोटरी सम्राट के नए अध्यक्ष गोविंद चौधरी ने पथरी घाट के रामवरण राय को परिवार के भरण पोषण के लिये नया ई रिक्शा तथा मालसलामी निवासी गौरव कुमार को व्हील चेयर प्रदान किया. वहीं दूसरी ओर होटल के एल-7 के मालिक रो. अनूप कुमार ने समाज के जरूरतमंद को अपनी ओर से ट्राईसाईकिल भी प्रदान किया. वहीं क्लब में कुल अठारह नए लोगो को सदस्यता प्रदान करते हुए रोटरी पिन से सम्मानित किया गया. जिसमें डॉ आजमी, जे पी पाल, संजय शर्मा, डॉ एनामुल हक, डॉ ओम प्रकाश, डॉ विनय कुमार, प्रवीण जायसवाल शामिल हैं.

     इस मौके पर चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, राजेश कुमार, देवराज बल्लभ, संजीव यादव, राम कुमार, प्रमोद कुमार, संजय सिन्हा, कुमुद रंजन, राधे राठी, सुशील पोद्दार, अनूप कुमार, विनोद झुनझुनवाला, विनय लाम्बा, बीएन कपूर, दिनेश भदानी, राजीव कुमार, राजेश दिवान, सुनील केशरी, अभिषेक पैट्रिक, ओम जायसवाल, बीएन कपूर, कविता अरोड़ा, मंजू रंजन, रागनी मनोज, शालिनी, नीलम केशरी, लता कपूर, शालिनी कुमारी, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राजनारायण केशरी, भोला केशरी आदि सक्रिय थे.

0 Response to "रोटरी सम्राट ने धूम-धाम से मनाया 14वां प्रतिस्थापना समारोह "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article