
राधेश्याम परिवार ने आठवीं ठंडे वाटर कूलर का किया उद्घाटन
पटना सिटी : राधेश्याम परिवार द्वारा आठवीं ठंडे वाटर कूलर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. भूखे को अन्न, प्यासे को पानी के महामंत्र के साथ राधेश्याम परिवार ने मोदी परिवार के सहयोग से मंगल तालाब स्थित संत पॉल स्कूल परिसर में मशीन लगाकर राहगीरों, व्यवसायियों एवम् बच्चों को राहत प्रदान करने का कार्य किया गया. इस प्याऊ से आमजनों व स्कूल के बच्चों को ठंडा पानी उपलब्ध होगा. आपणी प्याऊ का उद्घाटन संस्थापिका शोभा गुप्ता, शिव प्रसाद मोदी, संजीव यादव ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चक्रेश अग्रवाल ने किया. मुख्य अतिथि का स्वागत सयोजक पंकज लोयलका, आलोक गुप्ता ने किया. वहीं संस्थापिका शोभा गुप्ता ने सभी से अनुरोध किया कि कहीं भी वाटर कुलर लगाने की जगह उपलब्ध हो तो आप संस्था को बताए. हमें आप से सिर्फ़ बिजली और जल सहयोग चाहिए. मशीन समाज के सहयोग से लगवाया जाएगा.
इस कार्यक्रम में बाबू लाल अग्रवाल, आनंद कमलियाँ, रणजीत मित्तल, संजय गोलवारा, मधुकर बरेरिया, विपुल जगनानी, उज्ज्वल चौधरी, संगीता पोद्दार, सीमा शर्मा, उर्मिला मिश्रा सक्रिय थे.
0 Response to "राधेश्याम परिवार ने आठवीं ठंडे वाटर कूलर का किया उद्घाटन "
एक टिप्पणी भेजें