
जीएसटी के खिलाफ 16 जुलाई को बन्द रहेगा मंसूरगंज मंडी
जीएसटी के खिलाफ 16 जुलाई को बन्द रहेगा मंसूरगंज मंडी
पटना सिटी : जीएसटी को लेकर खाद्यान्न व्यवसायी संघ की बैठक मंसूरगंज में हुई। बैठक में संघ के अध्यक्ष बलराम प्रसाद के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से राजेश कानोडिया को संघ का अध्यक्ष, मुकेश कुमार को उपाध्यक्ष, अनिल कुमार को सचिव, अखिलेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया. इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें मंसूरगंज खाद्यान व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के काला कानून के विरोध में 16 जुलाई को मंडी स्वतः बंद करने का निर्णय लिया. व्यवसायियों ने बताया कि सरकार द्वारा 5% जीएसटी लागू करने का पूर्णजोर विरोध करते हुए काला बिल्ला लगाकर तीन दिन प्रदर्शन करेंगे. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल दिल्ली द्वारा 16 जुलाई को खाद्यान मंडी के बंद का समर्थन किया. वहीं अध्यक्ष राजेश कानोडिया ने कहा कि यह व्यवसाय अमीर-गरीब सबों से जुड़ा है इसलिए यह कानून लागू नहीं होना चाहिए.
इस मौके पर रितेश कुमार, सचिन कुमार, अशोक प्रसाद, राजेश सोनी, संजय प्रसाद, अजय कुमार और मुकेश कुमार को कार्यसमिति का सदस्य निर्वाचित किया गया जो बैठक में सक्रिय थे.
0 Response to "जीएसटी के खिलाफ 16 जुलाई को बन्द रहेगा मंसूरगंज मंडी"
एक टिप्पणी भेजें